scriptmp election 2018: बीजेपी को विस चुनाव में नहीं देंगे वोट, इन महिलाओं की शपथ से गरमाई राजनीति, देखें वीडियो | Thousands of women in MP will not vote for BJP in next aasembly polls | Patrika News
जबलपुर

mp election 2018: बीजेपी को विस चुनाव में नहीं देंगे वोट, इन महिलाओं की शपथ से गरमाई राजनीति, देखें वीडियो

चौपाल लगाकर महिला समूह ने किया निर्णय

जबलपुरMar 05, 2018 / 05:35 pm

Premshankar Tiwari

Thousands of women in MP will not vote for BJP in next aasembly polls,next vidhan sabha election in mp,mp election 2018 date,madhya pradesh election 2018,madhya pradesh election 2018 opinion poll,madhya pradesh election 2018 survey,madhya pradesh election 2018 opinion poll,upcoming elections in india 2018,mp govt,bjp news,BJP,BJP MP BJP,MP BJP complaint BJP's,congress news,CM Shivraj Singh,pm modi,tripura bjp list,Meghalaya BJP leader,Jabalpur,katni news,

Thousands of women in MP will not vote for BJP in next aasembly polls

जबलपुर/कटनी। प्रदेश सरकार से नाराज महिलाओं ने भारतीय जनता पार्टी को अगले चुनाव में सबक सिखाने का निर्णय किया है। इन महिलाओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में मतदान नहीं करने की शपथ ली है। प्रदेश की इन आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कटनी जिले के पीरबाबा में चौपाल लगाई। चौपाल में आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं की समस्या पर विस्तृत चर्चा हुई। उनके द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन की आगामी रणनीति पर भी विचार-विमर्श हुआ।

इसलिए नाराज
प्रदेश भर में आशा-ऊषा कार्यकर्ता लंबे समय से आंदोलनरत है। ये महिलाएं राज्य सरकार के कर्मचारी के दर्जे की मांग कर रहे है। साथ ही महिला बाल विकास विभाग के अंतर्गत आशा-ऊषा कार्यकर्ताओं को नियमित किए जाने के लिए लामबंद है। इस मांग को लेकर महिलाएं लगातार आंदोलन और धरना-प्रदर्शन कर रही है। कई बार मांगपत्र सौंपने के बावजूद नियमितिकरण की कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से यह महिलाएं सरकार से नाराज है।

सीएम, पीएम तक बात
चौपाल में महिला कार्यकर्ताओं की समस्या पर संगठन के पदाधिकारियों ने शिकायतों के जल्द निराकरण के लिए आंदोलन तेज करने की बात कही है। चौपाल में तय किया गया कि राज्य सरकार ने यदि जल्द ही उन्हें नियमित करने का आदेश जारी नहीं किया तो वे अगले विस चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं करेंगे। बुधवार को जिले के बहोरीबंद क्षेत्र में प्रदर्शन का निर्णय किया। इसके बाद महिलाएं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम भी मांग पत्र सौंपेंगे।

लगातार बढ़ रहे आंदोलन
प्रदेश में विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आने के साथ ही कर्मचारी संगठनों के आंदोलन तेज हो गए है। शिक्षा, सहकारी, स्वास्थ्य सहित कई विभागों के कर्मचारी संगठन अलग-अलग जिला मुख्यालयों पर अनिश्चितकालीन धरने पर है। कुछ अन्य विभागों के कर्मचारी संघ भी लंबित मांगों की पूर्ति को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए हड़ताल की योजना बना रहे है। इसमें ज्यादातर संविदा और दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी है। जो नियमितिकरण के लिए आंदोलन की राह पर है।

Home / Jabalpur / mp election 2018: बीजेपी को विस चुनाव में नहीं देंगे वोट, इन महिलाओं की शपथ से गरमाई राजनीति, देखें वीडियो

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो