scriptटीआइ की कार में लगी थी ब्लैक फिल्म, कटा चालान | Ti's car was black film, chopped invoice | Patrika News
जबलपुर

टीआइ की कार में लगी थी ब्लैक फिल्म, कटा चालान

ट्रैफिक पुलिस ने 190 वाहनों के खिलाफ की कार्रवाई, 91 हजार समन शुल्क वसूला

जबलपुरMar 14, 2019 / 02:27 am

santosh singh

कार में लगी थी ब्लैक फिल्म

कार में लगी थी ब्लैक फिल्म

जबलपुर. वाहन नम्बरों पर टेढ़े-मेढ़े और डिजाइनदार नम्बर अंकित कर चलने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की। इस दौरान वाहनों के कांच पर लगी ब्लैक फिल्म उतारने का भी अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 190 वाहनों का चालान बनाया गया। कुल 91 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया। ट्रैफिक एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि बुधवार शाम को अभियान चलाकर तीनों यातायात थाने की ओर से तीन पत्ती, मालवीय चौक, घमापुर चौक, गढ़ा, छोटी लाइन फाटक, रानीताल आदि स्थानों पर चार पहिया वाहनों की चैकिंग की गई। इस दौरान इन वाहनों के नम्बर प्लेट और ब्लैक फिल्म लगे होने की जांच की गई। इस दौरान दो पुलिस कर्मियों के कार का ब्लैक फिल्म उतारा गया। गढ़ा यातायात थाने के टीआइ डोमन सिंह मरावी को स्वयं की गाड़ी में लगी ब्लैक फिल्म उतारी और 500 का चालान कटवाया। डोमन सिंह मरावी मंगलवार को ज्वाइन करने जिस कार से पहुंचे थे, उसमें ब्लैक फिल्म लगी थी। 26 ऑटो पर भी कार्रवाई बिना परमिट शहर में संचालित 26 ऑटो को भी जब्त करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने धारा 66/192 मोटर वीकल अधिनियम के अंतर्गत न्यायालय में चालानी पेश करने की कार्रवाई की है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो