scriptदेखते ही देखते काली पड़ गई चलती हुई ट्रेन, यात्रियों में मचा कोहराम | train engine broke latest news | Patrika News
जबलपुर

देखते ही देखते काली पड़ गई चलती हुई ट्रेन, यात्रियों में मचा कोहराम

घटना के चलते गाड़ी दो घंटे स्टेशन पर खड़ी रही अमरावती सुपरफास्ट टे्रन, यात्री हुए परेशान

जबलपुरMar 24, 2018 / 01:23 pm

Premshankar Tiwari

train engine broke latest news

train engine broke latest news

जबलपुर। अमरावती से जबलपुर आ रही 12159 अप सुपरफास्ट टे्रन के इंजन की ऑयल सील फटने से इंजन फेल हो गया। इससे इटारसी से तडक़े रवाना हुई टे्रन के पहिए 39 किमी चलने के बाद गुर्रमखेड़ी में जाम हो गए। घटना में इंजन के टर्बो सुपर चार्जर से हवा में उड़ा ऑयल पीछे डिब्बों में पुत गया। इससे इंजन के बाद लगे चार डिब्बे नीले से काले हो गए। सुबह टे्रन जबलपुर पहुंची तो स्टेशन अमले के साथ ही यात्री भी काले डिब्बे देखकर सकते में रहे।


प्रेशर से फटी ऑयल सील

जबलपुर आ रही यह सुपरफास्ट गाड़ी तडक़े 3 बजे इटारसी से जबलपुर की ओर रवाना हुई थी। इटारसी से छूटने के कुछ देर बाद ही इंजन के टर्बो सुपर चार्जर के भीतर लगी ऑइल सील प्रेशर से फट गई। इससे इंजन के धुएं के साथ आइल भी उडक़र बाहर आने लगा। हवा में उड़ रहे ऑयल से पीछे की बोगियां काले रंग से पुतने लगीं। इस दौरान कोचों के खिडक़ी दरवाजे बंद रहने व सोने के कारण यात्रियों को घटना का पता नहीं चला। जब ऑइल खत्म होने से इंजन फेल हो गया और गुर्रमखेड़ी में टे्रन रूक गई तो यात्रियों को घटना की जानकारी मिली। घटना के चलते टे्रन दो घंटे तक गुर्रमखेड़ी स्टेशन पर खड़ी रही। इससे यात्रियों को जमकर परेशान होना पड़ा। इटारसी से 25 मिनट लेट रवाना हुई यह टे्रन दूसरा इंजन आने के बाद सोहागपुर पहुंची तब तक 3.10 घंटे लेट हो गई थी। जबलपुर अपने निर्धारित समय से 3.16 घंटे लेट सुबह 10.11 बजे आई।

 

बैलगाड़ी से भी सुस्त चाल

बरौनी से एलटीटी जाने वाली 05539 अप स्पेशल टे्रन बैलगाड़ी से भी सुस्त चाल चली। यह टे्रन निर्धारित समय से 56.30 घंटे देर से आई। अप-डाउन दोनों दिशाओं की कई अन्य टे्रनें भी शुक्रवार को घंटों लेट आईं। 11037 डाउन पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस 8.50 घंटे, 11062 अप दरभंगा-एलटीटी पवन एक्सप्रेस 7.35 घंटे, 12149 डाउन पुणे-दानापुर सुपरफास्ट 4.20 घंटे, 12159 अप अमरावती-जबलपुर एक्सप्रेस 3.16 घंटे, 12190 अप निजामुद्दीन-जबलपुर महाकोशल एक्सप्रेस 1.55 घंटे, 12191 डाउन नई दिल्ली-जबलपुर श्रीधाम एक्सप्रेस 1.40 घंटे, 13201 अप राजेन्द्रनगर-एलटीटी जनता एक्सप्रेस 2.30 घंटे, 12168 अप वाराणसी-एलटीटी सुपरफास्ट 2.10 घंटे, 11054 अप आजमगढ़-एलटीटी एक्सप्रेस दो घंटे, 12321 अप हावड़ा-मुंबई मेल एक घंटे देर से आई।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो