scriptट्रेनें खचाखच, बसों में घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिल पा रही है सीट | Trains are packed, even after waiting for hours in buses | Patrika News
जबलपुर

ट्रेनें खचाखच, बसों में घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिल पा रही है सीट

रक्षाबंधन के पहले शहर से दूसरे शहर जाने वाले और दूसरे शहरों से आने वाले यात्रियों की संख्या में एकाएक इजाफा हुआ

जबलपुरAug 10, 2022 / 12:50 pm

Manish garg

Trains Canceled News - इस रूट पर यात्रा करने वाले रेल यात्री कृपया ध्यान दे...

Negligence in this higher class station of Madhya Pradesh, waiting for trains in the scorching sun,Negligence in this higher class station of Madhya Pradesh, waiting for trains in the scorching sun,General tickets will be available in other trains including Chhattisgarh, Utkal Express,General tickets will be available in other trains including Chhattisgarh, Utkal Express,Trains Canceled News – इस रूट पर यात्रा करने वाले रेल यात्री कृपया ध्यान दे…

जबलपुर

मंगलवार को आईएसबीटी से रवाना हुई अधिकतर बसें खचाखच भरी हुई थीं। कई यात्रियों को घंटों बसों का इंतजार करना पड़ा। प्रदेश में कई ऐसे शहर हैं ,जहां आने जाने के लिए बस अहम साधन है। कई यात्रियों ने ऑनलाइन टिकट बुक कराने का प्रयास किया, तो बसों में सीटें फुल मिलीं। कई बसों में यात्री खड़े होकर अपने गंतव्य के लिए भी रवाना हुए। यात्रियों की एकाएक बढ़ी भीड़ का फायदा कई बस ऑपरेटर्स उठा रहे हैं। कई ऑपरेटर्स ने चोरी छिपे यात्रियों से दो से तीन गुना किराया वसूलना शुरू कर दिया है। यात्रियों को दी जाने वाली टिकट सामान्य किराए की दी हैं। बस कंडक्टर और चालक भी इस मौके का जमकर फायदा उठा रहे हैं।
इन रूटों पर बसों का सहारा

●सागर ● दमोह,

●मंडला ● अमरकंटक,

●रायपुर ● नागपुर

●डिण्डौरी

450 बसों का संचालन प्रतिदिन

15000 यात्री संख्या सामान्य दिनों में प्रतिदिन
32000 यात्री संख्या रक्षाबंधन के दौरान प्रतिदिन

इन ट्रेनों में बढ़ी वेटिंग

जबलपुर-दिल्ली रूट पर 16 अगस्त तक ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है। महाकोशल एक्सप्रेस में 70 से लेकर 292 तक वेटिंग पहुंच गई है। जबलपुर निजामुद्दीन ट्रेन में 50 से 160 तक वेटिंग चल रही है। जबलपुर-मुंबई रूट पर चलने वाली मुंबई मेल, महानगरी एक्सप्रेस, डीबीआर एलटीटी एक्सप्रेस में 60 से 180 तक वेटिंग है। पाटलीपुत्र एक्सप्रेस में 150 से 285 तक वेटिंग है। अमरकंटक एक्सप्रेस में 58 से लेकर 300 तक वेटिंग है। इंदौर बिलासपुर, कोलाकात मेल, संघमित्रा, पटना एक्सप्रेस में भी वेटिंग है। इस स्थिति को देखते हुए रेल प्रशासन ट्रेनों में रैकों की संख्या बढ़ा रहा है। एक्स्ट्रा कोच लगाए जा रहे हैं।







Home / Jabalpur / ट्रेनें खचाखच, बसों में घंटों इंतजार के बाद भी नहीं मिल पा रही है सीट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो