scriptअचानक ट्रेनें रद्द होने से अफरातफरी | trains suddenly canceled and divert, panic in passengers | Patrika News
जबलपुर

अचानक ट्रेनें रद्द होने से अफरातफरी

स्टेशन पर यात्री हुए परेशान, इंटरलॉकिंग के चलते रद की गई हैं ट्रेन

जबलपुरFeb 18, 2020 / 12:55 am

shivmangal singh

Nizamuddin, Jabalpur, Shridham Express, Train Canceled, Indian Railways, Faridabad, Janshatabdi, Habibganj, Intercity

Nizamuddin, Jabalpur, Shridham Express, Train Canceled, Indian Railways, Faridabad, Janshatabdi, Habibganj, Intercity

जबलपुर. बागरातवा से सूरतलाई के बीच डाली जा रही नई रेल लाइन के चलते सोमवार तक इंटरलॉकिंग ली गई थी, जिसे बढ़ाकर मंगलवार तक कर दिया गया। ओवरहेड लाइन नहीं डल पाने से नॉन इंटरलॉकिंग का समय बढ़ाया गया है। इधर मुख्य रेलवे स्टेशन से भोपाल और इंदौर को जोडऩे वाली ट्रेनों के रद्द होने से रविवार को यात्री परेशान हो गए। अधिकतर यात्रियों को रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद इसकी जानकारी मिली। कुछ यात्रियों को ट्रेनों के डायवर्सन की जानकारी देर से मिलने के कारण वे कटनी तक नहीं पहुंच सके। शाम के वक्त इस रूट से आने वाले यात्रियों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
कई ट्रेनें लेट- इटारसी से जबलपुर आने और यहां से इटारसी जाने वाली दो दर्जन से अधिक ट्रेनें तीन घंटा देरी से चलीं। हालांकि कुछ ट्रेनों को जबलपुर से इटारसी तक प्रत्येक स्टेशन पर अस्थाई ठहराव दिए जाने से इन स्टेशनों से जबलपुर आने-जाने वालों को ट्रेन मिली लेकिन भीड़ थी।
ये है कारण- इटारसी-जबलपुर रेल खंड में सोनतलाई और बागरातवा रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग की गई। दस ट्रेनों को मंगलवार तक के लिए रद्द कर दिया गया। रविवार को आठ ट्रेनों को जबलपुर से इटारसी के बीच ठहराव दिया गया। यह व्यवस्था मंगलवार तक जारी रहेगी।
स्टेशनों पर थी भीड़
टे्रनें रद्द होने और डायवर्ट होने से मुख्य रेलवे स्टेशन और मदन महल रेलवे स्टेशन यात्रियों से भरा था। यात्रियों को बैठने की जगह प्लेटफॉर्म पर नहीं थी।
ये ट्रेनें सोमवार को रहीं रद, मंगलवार को भी रहेंगी
ठ्ठ 22187 हबीबगंज-अधारताल इंटरसिटी
ठ्ठ 22188 अधारताल-हबीबगंज इंटरसिटी
ठ्ठ 12061 हबीबगंज-जबलपुर जनशताब्दी एक्सप्रेस
ठ्ठ 12062 जबलपुर-हबीबगंज जनशताब्दी एक्सप्रेस
ठ्ठ 11273 इटारसी-कटनी एक्सप्रेस
ठ्ठ 11274 कटनी-इटारसी एक्सप्रेस
ठ्ठ 51189 इटारसी-इलाहाबाद छिवकी पैसेंजर
ठ्ठ 51603 बीना-कटनी पैसेंजर
ठ्ठ 51604 कटनी-बीना पैसेंजर
ठ्ठ 51187 भुसावल-कटनी पैसेंजर

ये ट्रेनें रविवार को नहीं आईं जबलपुर
12853 दुर्ग-भोपाल अमरकंटक एक्सप्रेस
11464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस
11463 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस

Home / Jabalpur / अचानक ट्रेनें रद्द होने से अफरातफरी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो