scriptदो करोड़ की खूबसूरती पर अतिक्रमणकारी लगा रहे पलीता | Two million pythas deemed encroachable on the beauty of | Patrika News
जबलपुर

दो करोड़ की खूबसूरती पर अतिक्रमणकारी लगा रहे पलीता

गुलौआताल के आसपास जमने लगे कब्जे, अवांछित तत्वों खराब हो रहा माहौल

जबलपुरMar 03, 2019 / 09:26 pm

manoj Verma

दो करोड़ की खूबसूरती पर अतिक्रमणकारी लगा रहे पलीता

गुलौआताल के आसपास जमने लगे कब्जे

जबलपुर। दो वर्षों से प्रयासों से गुलौआताल का लाखों रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण हुआ है। इस सौंदर्यीकरण में अतिक्रमणकारियों ने दाग लगाने में कोई कमी नहीं छोड़ी है। ताल के मुहाने से ही कब्जे जमने लगे हैं। निगरानी के अभाव में यहां कबाड़ी ठिकाने बना रहे हैं। शाम होते ही सड़क पर भी कब्जे पसरने लगे हैं। पाथ-वे पर निकलने की जगह नहीं बचती है। लोगों के सैर करने के लिए गुलौताल में अवांछित तत्वों की मौजूदगी से यहां का वातावरण खराब होने लगा है।
कछपुरा ओवरब्रिज के नीचे करीब दो करोड़ की लागत से गुलौआताल का सौंदर्यीकरण किया है। इसमें तालाब को चारों ओर से बांध दिया गया है। तालाब के चारों ओर पाथ-वे बनाया गया है। कछपुरा की ओर चौड़ा पाथ-वे सहित सड़क बनाई गई है। यहां कॉफी हाउस सहित हैक्सी साइकिल स्टैंड भी बनाया गया है। यहां तालाब के किनारे जाने के लिए विशेष गेट का निर्माण किया गया है। गुलौआ चौक से तालाब की ओर आने-जाने के लिए पाथे-वे भी बनाया है।
मुख्य सड़क से कब्जा
गुलौआ चौक के किनारे से लेकर तालाब के किनारे तक खोमचे वालों का कब्जा होने लगा है। यहां चौक पर ठेले खड़े हो रहे हैं। ठेलों की आड़ लेकर यहां सड़क पर ही खान-पान वाले दुकान लगा रहे हैं। इन दुकान वालों ने पाथ-वे पर लोगों के लिए बैठक व्यवस्था की है, जिससे पाथ-वे शाम होते-होते तक पूरी तरह कब्जे में हो जाता है।
कबाडि़यों का कब्जा
मुख्य सड़क और गुलौआताल जाने वाली सड़क के किनारे कबाड़ी कब्जा कर रहे हैं। यहां दोपहर से लेकर रात तक ये नजर आते हैं, जबकि यहां न तो कोई कबाड़ है और न ही घर हैं, जिससे इन्हें कबाड़ मिल सके। इनकी आड़ लेकर यहां बैंड-बाजे वाले भी कब्जा कर रहे हैं।
हॉकर जोन फिर भी कब्जा
जानकारों का कहना है कि यहां हॉकर जोन बनाया गया है लेकिन उसके बाद भी यहां लोगों ने कब्जा कर रखा है। हॉकर जोन के लिए जगह आवंटित भी की गई है। इसके बावजूद वहां दुकानें नहीं लगाई जा रही है। मुख्य रोड से कब्जे शुरू होने की वजह से शाम के बाद यहां लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। दरअसल, कब्जे की वजह से यहां सड़क छोटी हो जाती है और लोगों को आवागमन में दिक्कत होती है।

Hindi News/ Jabalpur / दो करोड़ की खूबसूरती पर अतिक्रमणकारी लगा रहे पलीता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो