scriptपुणे जाना हुआ और आसान, मिलेंगीं दो और ट्रेने | Two special trains for Pune | Patrika News
जबलपुर

पुणे जाना हुआ और आसान, मिलेंगीं दो और ट्रेने

Special trains

जबलपुरMar 27, 2019 / 08:00 pm

virendra rajak

Holi Travel: Too difficult to available seats in trains and buses

Holi Travel: Too difficult to available seats in trains and buses

जबलपुर, गर्मी में यात्रियों की भीड़ बढ़ी, तो स्पेशल ट्रेनों के शुरू करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। इनमें से दो ट्रेनें संस्कारधानी के यात्रियों को फायदा पहुंचाएंगीं। क्योंकि संस्कारधानी से अब पुणे का सफर और आसान होगा। क्योंकि अब यहां से दो स्पेशल ट्रेने गुजरेंगीं।
गर्मी में बढ़ रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेने शुरू की गई है। इनमें से दो ट्रेने मुख्य रेलवे स्टेशन होकर आएंगी जाएंगें। जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 01025 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-मंडुवाडीह एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल १७ अप्रेल से तीन जुलाई तक प्रत्येक बुधवार एवं वापसी में गाड़ी संख्या 02046 मंडुवाडीह- लोकमान्यतिलक टर्मिनल एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल १८ अप्रेल से चार जुलाई तक प्रत्येक गुरूवार को चलेगी। यह गाड़ी 13 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी एवं दो जनरेटर कार सहित कुल 15 कोचों के साथ चलेगी। यह ट्रेन रात १२.४५ बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनल से रवाना होगी, जो दोपहर में एक बजकर २० मिनिट पर जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी। यहां दस मिनिट रूकने के बाद यह मंडुवाडीह के लिए रवाना होगी। वहीं मंडुवाडीह से यह ट्रेन सुबह साढ़े छह बजे रवाना होगी, जो शाम चार बजकर ४० मिनिट पर जबलपुर पहुंचेगी। यहां दस मिनिट रूकने के बाद यह ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए रवाना होगी।
वहीं गाड़ी संख्या 01497 पुणे-मंडुवाडीह एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल एक अप्रेल से २७ जून तक प्रत्येक गुरूवार एवं वापसी में गाड़ी संख्या 01498 मंडुवाडीह-पुणे एक्सप्रेस साप्ताहिक स्पेशल १३ अप्रेल से २९ जून तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी। इस गाड़ी में 12 द्वितीय श्रेणी शयनयान, तीन सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआर सहित 17 कोचों के साथ चलेगी। यह ट्रेन पुणे से रात साढ़े नौ बजे रवाना होकर दूसरे दिन दोपहर तीन बजकर ४५ मिनिट पर जबलपुर पहुंचेगी, जहां दस मिनिट रूकने के बाद मंडुआडीह रवाना होगी। वहीं मंडुवाडीह से यह ट्रेन सुबह पौने पांच बजे रवाना होगी, जो दूसरे दिन दोपहर ढ़ाई बजे जबलपुर पहुंचेगी, यहां दस मिनिट रूकने के बाद वह पुणे रवाना होगी।
चार ट्रेनों में अतिरिक्त कोच
जबलपुर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन द्वारा बुधवार को गाड़ी संख्या 51701 जबलपुर-रीवा शटल में एक वातानुकूलित कुर्सीयान तथा गाड़ी संख्या १२१८१ दयोदय एक्सप्रेस में एक शयनयान द्वितीय श्रेणी तथा गाड़ी संख्या १२१८७/८८ जबलपुर छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल जबलपुर गरीबरथ एक्सप्रेस में दो वातानूकूलिक तृतीय श्रेणी के कोच लगाए जाएंगें।

Home / Jabalpur / पुणे जाना हुआ और आसान, मिलेंगीं दो और ट्रेने

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो