जबलपुरPublished: Jun 18, 2018 02:04:43 pm
Lalit kostha
इस रानी का जौहर देख अकबर ने मान ली थी हार, आज भी बुलंद है इसका किला
जबलपुर। रानी लक्ष्मी बाई, रानी पद्मावती के जौहर की चर्चा तो हर जगह होती है, लेकिन मध्यभारत की एक रानी ऐसी भी थी, जिसके जौहर और वीरता के आगे मुगल सम्राट अकबर ने भी हार मान ली थी। ये रानी कोई और नहीं गोंंड़ साम्राज्य की वीरांगना रानी दुर्गावती थी। जिसने अपनी बहादुरी से मुगल सेना के दांत खट्टेे कर दिए थे।