scriptआज व्यापार से जुड़े लोगों पर होगी लक्ष्मी की कृपा, करना होगा ये काम – पंचांग | vyapar me vridhi karne ke upay see panchang | Patrika News
जबलपुर

आज व्यापार से जुड़े लोगों पर होगी लक्ष्मी की कृपा, करना होगा ये काम – पंचांग

आज व्यापार से जुड़े लोगों पर होगी लक्ष्मी की कृपा, करना होगा ये काम – पंचांग

जबलपुरMay 18, 2019 / 06:52 pm

abhishek dixit

panchang

panchang

जबलपुर. शुभ विक्रम संवत् : 2076, संवत्सर का नाम : परिधावी्, शाके संवत् : 1941, हिजरी संवत् : 1440, मु.मास: रमजान तारीख 13, अयन : उत्तरायण, ऋतु : ग्रीष्म, मास : ज्येष्ठ, पक्ष : कृष्ण।
तिथि – रात्रि 1.47 तक नंदा तिथि प्रतिपदा उपरंात भद्रा तिथि द्वितीया रहेगी। नंदा तिथि मे सभी प्रकार के मांगलिक कार्य के संपन्न किये जा सकते है। नंदा तिथि प्रतिपदा के स्वामी अग्रिदेव है तिथि एवं लग्र शुध्दि होने पर विवाह, प्रतिष्ठा, यात्रा, मुंडऩ, एवं अग्रिपूजन का कार्य अत्यंत शुभ तथा मंगलकारी माने जाते है।
योग – दोपहर 1.37 तक परिधि उपरांत शिव योग रहेगा। दोनों ही नैसर्गिक योग शुभ तथाा मंगलकारी है।
विशिष्ट योग – जयद योग के कारण आज के दिन व्यापारंभ क्रय विक्रय, तथाा गृहनिर्माण से जुड़े कार्य हेतु दिन शुभ रहेगा।
करण – सूर्योदय काल से बालव उपरंात कौलव तदनंतर तैतिल करण का प्रवेश होगा करण गणना सामान्य है।
नक्षत्र – मिश्रसंज्ञक तिर्यड़मुख नक्षत्र अनुराधा रात्रि 2.31 तक उपरंात तीक्ष्ण संज्ञक नक्षत्र ज्येंष्ठा नक्षत्र रहेगा। अनुराधा नक्षत्र मे सभी प्रकार के मागलिक कार्य संपन्न् ा किये जा सकते है, इस नक्षत्र मे विवाह, व्यापारिक यात्रा, व्यापारंभ, क्र्रय विक्रय, तथा गृह निर्माण से जुडे काय्र्र के लियें यह नक्षत्र अत्यंत उपयुक्त माना जाता है।
शुभ मुहूर्त – आज पुंसवन,प्रसूति स् नान, रक्त प्रवाल धारण, कर्जनिपटारा, मित्र मिलन, पत्र लेखन, भम्रण मनोरंजन तथाा जन हितैषी कार्य हेतु दिन शुभ तथाा मंगलकारी रहेगी।
श्रेष्ठ चौघडि़ए – आज प्रात: 9.00 से 12.00 लाभ तथाा अमृत दोपहर 1.30 सेे 3.00 शुभ तथाा रात्रि 6.00 से 9.00 शुभ तथाा अमृत की चौघडिय़ा शुभ तथाा मंगलकारी मानी जाती है।
व्रतोत्सव – आज : जयद योग के साथ के साथ फसली ज्येष्ठारंभ तथा ज्येष्ठ मास के प्रथम रविवार मे सूर्य पूजन का उत्तम दिवस रहेगा।
चन्द्रमा – दिवस रात्रि पर्यत तक मंगल प्रधान राशि वृश्चिक राशि मे संचरण करेगा।
ग्रह राशि नक्षत्र परिवर्तन – सूर्य के वृष राशि मे गुरू वृश्चिक राशि मे तथा शनि धनु राशि के साथ सभी ग्रह यथा राशि पर स्िथित है सूर्य का कृत्तिका नक्षत्र मे संचरण रहेगा।
दिशाशूल – आज का दिशाशूल पश्चिम दिशा मे रहता है इस दिशा की ब्यापारिक यात्रा को यथा संभव टालना हितकर है। चंद्रमा का वास उत्तर दिशा में है सन्मुख एवं दाहिना चंद्रमा शुभ माना जाता है ।
राहुकाल – शाम 4.30.00 वजे से 6.00.00 वजे तक। (शुभ कार्य के लिए वर्जित)
आज जन्म लेने वाले बच्चे – आज जन्मे वालको का नामाक्षर ना,नी,ने,नू अक्षर सेआरंभ कर सकते है। अनुराधा नक्षत्र मे जन्मे वालको की राशि वृश्चिक होगी, राशि स्वामी मंगल तथा रजतपाद पाया मे जन्म माना जायेगा वृश्चिक राशि के जातक प्राय: बलवान, चंचल, तेजस्वी, ऊर्जावान, प्रभावशाली, उदारवूत्ति, स्वाभिमानी,, गोवंश से लगााव, तथाा अत्यंत बुध्दिमान प्रवृत्ति के होते है। आयु के पच्चीसवा वष्र्ष भाग्योदयकारी रहेगा।

Home / Jabalpur / आज व्यापार से जुड़े लोगों पर होगी लक्ष्मी की कृपा, करना होगा ये काम – पंचांग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो