scriptBREAKING यहां लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी है वेटिंग | Waiting is also here to get learning license | Patrika News
जबलपुर

BREAKING यहां लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी है वेटिंग

एक-एक महीने का करना पड़ रहा इै इंतजार

जबलपुरJul 04, 2020 / 06:19 pm

virendra rajak

License

License : पुराने पते पर नहीं सुपुर्द हुआ लाइसेंस, परिवहन विभाग ने किया निरस्त

आरटीओ कार्यालय में बढ़ा लर्निंग लाइसेंस बनवाने वालों का ग्राफ

जबलपुर. लर्निंग लाइसेंस बनवाना हो या फिर ड्राइविंग लाइसेंस। इसके लिए आवेदक को एक माह तक का इंतजार करना पड़ सकता है। क्योंकि, आरटीओ कार्यालय में इनकी संख्या प्रतिदिन महज डेढ़ सौ कर दी है। जिस कारण आवेदकों को अप्वाइनमेंट के लिए लम्बा इंतजार करना पड़ा रहा है। जानकारी के अनुसार जुलाई के तीसरे सप्ताह तक लर्निंग लाइसेंस के सभी अव्पाइनमेंट बुक हो चुके हैं।
सामान्य दिनों में प्रतिदिन
लर्निंग लाइसेंस- 300
ड्राइविंग लाइसेंस- 150
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यु- 50
इसलिए बढ़ा वेटिंग का ग्राफ
कोरोना संक्रमण से बचाव के चलते परिवहन विभाग ने आदेश जारी किए। जिसके बाद आरटीओ कार्यालय में सभी प्रकार के लाइसेंस के अप्वाइनमेंट को आधा कर दिया गया।
वर्तमान में यह स्थिति
लर्र्निंग लाइसेंस- 150
ड्राइविंग लाइसेंस- 100
ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यु- 20
हर बार सेनेटाइजेशन, इसलिए देरी
प्रत्येक लर्निंग लाइसेंस के आवेदक को पांच से दस मिनट के टेस्ट से गुजरना पड़ता है। आवेदक के टेस्ट के बाद वहां लगी कुर्सी समेत फिंगर प्रिंट इंप्रेशन लेने वाली मशीन को सेनेटाइज किया जाता है। इससे समय अधिक लग रहा है।
वर्जन
लर्निंग लाइसेंस बनवाने वालों का ग्राफ बढ़ा है। तीन सप्ताह से एक माह तक की वेटिंग है। कोशिश की जा रही है कि सभी आवेदकों के लाइसेंस समय पर उन्हें दे दिए जाएं।
संतोष पॉल, आरटीओ

Home / Jabalpur / BREAKING यहां लर्निंग लाइसेंस बनवाने के लिए भी है वेटिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो