scriptशहर के सरकारी सिस्टम को हुआ क्या है, स्मार्ट सिटी की झलक बदसूरत सी क्यों है? | What happened to the city's government system | Patrika News
जबलपुर

शहर के सरकारी सिस्टम को हुआ क्या है, स्मार्ट सिटी की झलक बदसूरत सी क्यों है?

राइट टाउन, नेपियर टाउन, रानीताल, गोल बाजार का इलाका है शामिल

जबलपुरMar 09, 2019 / 01:11 am

shyam bihari

rajasthan news

smart city project Jaipur

यह है स्थिति

स्मार्ट सिटी फं ड का ब्योरा

केंद्र सरकार से मिला फंड-राशि, तारीख
-02 करोड़, 24 फरवरी 2016
-86 करोड़, 6 मई 2016
-48 करोड़, 17 मई 2016
-60 करोड़, 17 मई 2016
-196 करोड़ रुपए कुल प्राप्त
राज्य सरकार से प्राप्त फं ड
राशि, तारीख,
-11 करोड़, 6 मई 2016
-14 करोड़, 17 मई 2016
-75 करोड़, 28 मार्च 2017
-100 करोड़, 31 मार्च 2018
-200 करोड़ रुपए कुल प्राप्त
-हजार एकड़ से ज्यादा में है एबीडी एरिया
-400 करोड़ दोनों सरकार से कुल प्राप्त राशि
-148 करोड़ अब तक विकास कार्यों पर खर्च

जबलपुर। झुग्गी, झोपड़ी, अवैध कब्जे, टूटे उधड़े फु टपाथ ये तस्वीर शहर के हृदय स्थल सिविक सेंटर व शहीद स्मारक गोल बाजार की है। एबीडी एरिया (एरिया बेस्ड डेवलपमेंट) के अंतर्गत आने वाले रानीताल में पचास एकड़ जमीन पर हजारों टन कचरे का अंबार लगा है। स्मार्ट सिटी योजना लागू हुए तीन साल बीत जाने के बावजूद राइट टाउन, नेपियर टाउन से लेकर गोल बाजार तक की तस्वीर मेंं कोई बदलाव नहीं आया है। शहर को स्मार्ट बनाने के नाम पर कई प्रोजेक्ट जरूर शुरू हुए हैं, लेकिन फिलहाल जबलपुर में स्मार्ट सिटी की झलक भी देखने नहीं मिल रही है।
स्मार्ट सिटी योजना के तहत काम
लागत – प्रोजेक्ट,
-30975259, गुलौआताल का पुनरुद्धार व विकास
-800191, छोटी लाइन चौराहा का विकास
-3973450, ऐतिहासिक इमारतों का संरक्षण
-98243003,कल्चरल इनफॉरमेशन सेंटर
-127768, कल्चरल स्ट्रीट भंवरताल
-61902765, सिटी ईवेंट व प्रमोशन
-6249954, चौराहों की इंजीनियरिंग में सुधार व विकास
-632200, मॉर्डन बस स्टॉप का विकास
-5589128, डिजिटल लाइब्रेरी
-30185128, डुमना नेचर पार्क में विकास कार्य
-6360424, डुमना नेचर पार्क में विकास दूसरा चरण
-133931, ई रिक्शा चार्जिंग पाइंट
-2123458, गारमेंट पार्क भटौली
-4146719,इन्क्यूबेशन सेंटर
-32775285,इंटीग्रेटेड कमांड एंड कं ट्रोल सेटर
-54346667, इंटीमेट थियेटर
-26306081, इंटीग्रेटेड ट्रेफिक मैनेजमेंट सिस्टम
-6505247, मिनी ऑडीटोरियम मानस भवन में
-501248, मिनी स्पोट्र्स स्टेडियम
-4132804, एमआर 4 दमोहनाका से आईटीआई तक सड़क
-430968, मल्टीलेवल पार्र्किंग भंवरताल में
-62589772, मल्टीलेवल पार्र्किंग सिविक सेंटर
-19663581, मल्टीलेवल पार्र्किंग मानस भवन
-2038035, नर्मदा दर्शन पथ
-22012443, एनएमटी मदनमहल रेलवे स्टेशन से
-1942854, एनएमटी बस स्टैंड से नौदराब्रिज
-61190281, एनएमटी कटंगा से ग्वारीघाट
-87347144, प्लेस मेकिंग
-31750596, आरएफआईडी
-3499042, संग्राम सागर तालाब में विकास कार्य
-14224576, सीवर लाइन
-6630648, शारदा चौक से शारदा मंदिर सड़क निर्माण
-5934086, स्मार्ट सिटी एप
-15935892, स्मार्ट सिटी ऑफिस
-24426100, स्मार्ट सड़क घमापुर से रांझी
-89905945, स्मार्ट सड़क फेस 1
-29391949, स्मार्ट सड़क फे स 3
-19727019, स्मार्ट स्कूल
-42079734, सोलर एनर्जी
-10977690, साइकिल लाइन के सरफे स का विकास
-19987320, अंडर ग्राउंड वेस्ट मैनेजमेंट
-206080, वेल्यू कैप्चर फायनेंस
-56597982, राइट टाउन स्टेडियम

केवल ये प्रोजेक्ट हुए पूरे
-गुलौआ ताल का पुनरुद्धार, विकास व सौंदर्यीकरण
-मानस भवन में मल्टीलेवल पार्र्किंग का विकास
-सिविक सेंटर में मल्टीलेवल पार्र्किंग का विकास
-स्मार्ट सड़क फे स 1 बनी एमएलबी स्कूल से मानस भवन
-डुमना नेचर पार्क में पहले चरण का विकास कार्य
-इंटीग्रेटेड कमांड एंड कं ट्रोल सेंटर पूर्णता की ओर

विकास के बड़े कार्य पूरे होने में समय अवश्य लग रहा है, लेकिन एक बार उनके पूरे हो जाने पर शहर को कई दशक तक उनका लाभ मिलेगा। आवश्यक मूलभूत इंस्ट्रक्चर शहरवासियों को मिल सके इस दिशा में हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
स्वाति गोडबोले, महापौर

सिविक सेंटर में उद्यान उजड़ा हुआ है, फु टपाथ पर चारों ओर कब्जा है। रानीताल में कचरे का पहाड़ लगा है। शहीद स्मारक गोल बाजार का रखरखाव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में तीन साल में स्मार्ट सिटी योजना की उपलब्धि समझ से परे है।
राजेश सोनकर, नेता प्रतिपक्ष, नगर निगम

स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर में आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के कार्य जारी है। एबीडी एरिया में भी विकास कार्य जारी हैं। इन कार्यों के पूरे होने पर नगर की तस्वीर बदली नजर आएगी।
चंद्रमौलि शुक्ला, आयुक्त, नगर निगम

Home / Jabalpur / शहर के सरकारी सिस्टम को हुआ क्या है, स्मार्ट सिटी की झलक बदसूरत सी क्यों है?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो