scriptइन बूथों पर जीत, मतलब सांसद बनने की गारंटी | Winning on these booths, means the guarantee of becoming an MP | Patrika News
जबलपुर

इन बूथों पर जीत, मतलब सांसद बनने की गारंटी

जिले के बड़े बूथों पर औसत वोटिंग, सिर्फ सिहोरा में उमड़े मतदाता, एक हजार से अधिक मतदाता वाले बूथों का हाल

जबलपुरMay 03, 2019 / 11:22 am

santosh singh

lok sabha 2019: kaun banega pradhanmantri, kaun banega jabalpur ka MP

lok sabha 2019: kaun banega pradhanmantri, kaun banega jabalpur ka MP

जबलपुर . जिले में लोकसभा चुनाव का मतदान समाप्त होने के बाद लोगों की दिलचस्पी रिजल्ट को लेकर है। मतगणना 23 मई को होगी। वर्ष 2014 की तुलना में लगभग 11 प्रतिशत अधिक मतदान को लेकर दोनों ही प्रमुख पार्टियों की साख दांव पर लगी है। जिले में विधानसभावार टॉप फाइव बड़े बूथों पर मतदान के आंकड़ों को खंगाला गया तो सिहोरा सबसे अव्वल रहा। इसके चार बड़े बूथों पर 74 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। सिर्फ एक बूथ पर 60 प्रतिशत से कम वोटिंग हुई।

1542 मतदाता, महज 766 लोगों ने ही मताधिकार का प्रयोग किया
जिले में सबसे बड़ा बूथ पश्चिम विधानसभा में रीवा कॉलोनी अंतर्गत बूथ क्रमांक 241 था। यहां 1554 मतदाताओं में 956 ने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं जिले के दूसरे सबसे बड़े बूथ की बात करें तो बरगी विधानसभा में शहपुरा का कैथवारा है। जहां 1542 मतदाताओं में आधे से भी कम महज 766 लोगों ने ही मताधिकार का प्रयोग किया। आठों विधानसभा में बड़े बूथों में सबसे कम इस बूथ पर मतदान हुआ है। जिले में पाटन और उत्तर विधानसभा ही ऐसे रहे, जहां के बड़े बूथों पर 60 प्रतिशत से अधिक वोटिंग हुई।
news fact-
कुल मतदाता-18.18 लाख
मतदान किया-12.62 लाख
कुल पुरुष मतदाता-9.40 लाख
पुरुष मतदान-6.73 लाख
कुल महिला मतदाता-8.77 लाख
महिला मतदान-5.88 लाख
कुल अन्य मतदाता-81
मतदान हुआ-16
जिले में कुल बूथ-2128
एक हजार से अधिक मतदाता वाले बड़े बूथ-566
इन बूथों पर कुल मतदाता-6.55 लाख
विधानसभावार टॉप-फाइव बूथ
बूथ क्रमांक-नाम-कुल मतदाता-मतदान हुआ-मतदान प्रतिशत में
पाटन
125-कटंगी-1316-923-70.14
92-कंतोरा-1282-943-73.56
243-पौड़ीकला-1247-851-68.24
86-नुनसर रौजा-1236-757-61.25
06-पौड़ी-1229-866-70.46
————
बरगी
78-कैथवारा शहपुरा-1542-766-49.68
82-शहपुरा-1467-857-58.38
77-कैथवास-1308-842-64.34
180-लमती-1280-739-57.73
47-करहिया-1279-808-63.17
——–
पूर्व
17-चितरंजन वार्ड-1539-957-62.18
53-लालबहादुर शास्त्री वार्ड-1478-915-61.91
14-चितरंजन वार्ड-1443-861-59.67
19-चितरंजन वार्ड-1443-935-64.80
63-लालबहादुर शास्त्री वार्ड-1421-798-56.16
———–
उत्तर-
04-दीनदयाल वार्ड-1440-956-66.39
130-कमला नेहरू वार्ड-1401-927-66.17
25-राजीव गांधी वार्ड-1329-958-72.08
07-दीनदयाल वार्ड-1284-819-63.79
24-राजीव गांधी वार्ड-1278-982-76.84
————
केंट
183-रानी अवंतीबाई-1484-919-61.93
210-रानी अवंतीबाई-1436-791-55.08
34-गोकलपुर-1381-884-64.01
97-मानेगांव-1355-869-64.13
181-रानी अवंतीबाई-1329-897-67.49
——–
पश्चिम-
241-रीवा कॉलोनी-1554-956-61.52
255-अवधपुरी-1438-982-68.29
44-देवताल-1435-989-68.92
238-साईंनगर-1430-874-61.12
188-बाजनामठ-1422-829-58.30
————-
पनागर
146-महाराजपुर-1403-807-57.52
93-पिपरिया-1377-750-54.47
200-कठौंदा प्रभातनगर-1360-864-63.53
39-गुरुनानक वार्ड-1312-902-68.75
92-पिपरिया-1307-758-58.00
———
सिहोरा
190-वल्लभ भाई वार्ड-1275-950-74.51
187-शास्त्रीवार्ड-1258-938-74.56
02-पड़रिया-1217-927-80.34
210-मकुरा-1214-923-76.03
40-सहजपुरा-1205-708-58.76

Home / Jabalpur / इन बूथों पर जीत, मतलब सांसद बनने की गारंटी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो