scriptघरेलू विवाद में महिला तो मोबाइल को लेकर बहन से झगड़ा कर किशोरी पहुंची थी धुआंधार आत्महत्या करने | Woman and teenager reached suicide in Dhundhar | Patrika News
जबलपुर

घरेलू विवाद में महिला तो मोबाइल को लेकर बहन से झगड़ा कर किशोरी पहुंची थी धुआंधार आत्महत्या करने

धुआंधार में महिला और किशोरी पहुंची थी आत्महत्या करने, भेड़ाघाट थाने में पदस्थ आरक्षक हरिओम सिंह ने धुआंधार के जलप्रपात से दोनों को बचाया

जबलपुरOct 10, 2020 / 12:12 pm

santosh singh

Bhedaghat

Bhedaghat

जबलपुर। घरेलू कलह से परेशान होकर 30 वर्षीय महिला और मोबाइल को लेकर बन से झगड़ा कर एक किशोरी शुक्रवार को धुआंधार आत्महत्या करने पहुंचे थे। दोनों को वहां मौजूद आरक्षक हरिओम सिंह ने बचा लिया। काउंसलिंग के बाद दोनों को उनके घरवालों के साथ भेजा दिया गया।
जानकारी के अनुसार छोटी ओमती निवासी 30 वर्षीय महिला का पति शराब पीकर रोज विवाद करता है। उसकी 12 वर्ष की बेटी व नौ वर्ष का बेटा है। वह शाम पांच बजे आत्महत्या करने पहुंची थी। जलप्रपात के पास बैठकर रो रही थी। तभी दुकानदार की सूचना पर आरक्षक हरिओम व सैनिक प्रवीण नेमा पहुंचे। महिला को थाने ले गए। उसकी मां को बुलाकर समझाकर उनके साथ भेजा। वहीं रामपुर दुर्गा नगर निवासी 17 वर्षीय किशोरी बहन से मोबाइल को लेकर झगड़ा करने के बाद शाम सात बजे धुआंधार आत्महत्या करने के लिए निकली थी। वह ऑटो में बैठकर भेड़ाघाट पहुंची। इसके लिए उसे 100 रुपए दिए थे। ऑटो वालों को संदेह हुआ। उसने मोबाइल पर हरिओम को सूचना दी। किशोरी तेजी से धुआंधार जलप्रपात की ओर जा रही थी कि तभी आरक्षक ने उसे पकड़ा और उसकी मां को सूचना देकर बुलाया। काउंसलिंग के बाद उसे मां के सथ घर भेजा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो