scriptयार्ड सीज, बसों को पकड़ा, जमा कराया टैक्स | Yard seas, buses caught, tax deposited | Patrika News
जबलपुर

यार्ड सीज, बसों को पकड़ा, जमा कराया टैक्स

आरटीओ द्वारा की गई कार्रवाई

जबलपुरJan 21, 2020 / 08:50 pm

virendra rajak

rto.jpg
जबलपुर, आरटीओ की टीम ने मंगलवार को बालाजी यार्ड में छापा मारा। यहां नौ ऐसे वाहन मिले, जिन पर 12 लाख पांच हजार 867 रुपए का टैक्स बकाया था। टीम ने यार्ड को सीज कर दिया। वहीं संचालक को निर्देश दिए कि बिना आरटीओ की अनुमति के वाहनों को यार्ड से बाहर न निकाला जाए। वहीं टीम ने कई और स्थानों पर कार्रवाई कर यात्री बसों से टैक्स वसूल किया।
खचाखच भरीं थीं बसें

टीम ने पड़रिया और पुराना बस स्टेण्ड समेत दीनदयाल अंतराज्यीय बस टर्मिनल में भी कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान लगभग 50 बसों को रोका गया। जिनमें से छह बसें ऐसी मिलीं, जो ओवरलोड थीं। बसों की जांच की गई। तो पता चला कि बस क्रमांक एमपी 22 पी 1665 पर 58380, एमपी 28 एच 0433 पर 9770, यूपी 93 एटी 6822 पर 9434, एमपी 20 पीए 1075 पर 87913, एमपी 10 पी 2561 पर 134920 व एमपी 28 पी 0559 पर 98683 रुपए टैक्स बकाया था। सभी बसों के संचालकों ने मौके पर टैक्स जमा कराया, जिस पर बसों को जाने दिया गया।
साढ़े 53 हजार वसूला

टीम ने बस और यार्ड के अलावा नियम विरुद्ध दौड़ रहे हाईवा, डंपर, ट्रक, ऑटो समेत अन्य वाहनों के खिलाफ भी कार्रवाई की। नियम विरुद्ध दौड़ते मिले इन वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर 53 हजार 600 रुपए समन शुल्क वसूला गया। वहीं चार लाख रुपए का टैक्स जमा कराया गया।
वर्जन

बालाजी यार्ड को सीज कर लिया गया है। वहां खड़े नौ वाहनों पर साढ़े 12 लाख से अधिक का टैक्स बकाया था। बसों ने मौके पर टैक्स जमा कराया गया।

संतोष पॉल, आरटीओ
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो