scriptकहीं आप भी तो नहीं दे रहे सूरत जैसे घटना को न्यौता | You are not even giving an invitation to the incident like Surat | Patrika News
जबलपुर

कहीं आप भी तो नहीं दे रहे सूरत जैसे घटना को न्यौता

सूरत जैसी घटना, न हो जाए आपके घर या प्रतिष्ठान में…पढ़ें यह खबर

जबलपुरMay 25, 2019 / 07:51 pm

virendra rajak

जबलपुर. सूरत में शुक्रवार को हुई घटना ने हर घर और इमारत की सुरक्षा पर सवाल खड़ा कर दिया है, लेकिन यदि विद्युत उपभोक्ता थोड़ा सा अलर्ट हो जाए, तो ऐसी दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है। इसके लिए कुछ छोटे-छोटे प्रयास कारगर साबित हो सकते हैं। सुरक्षा की दृष्टी से केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा भी कुछ मानक तय किए गए हैं। ये मानक विद्युत कंपनियों सहित उपभोक्ताओं के लिए भी हैं।
विवरण- एलटी लाइन- 11 केवी लाइन- 33 केवी लाइन
ट्रैफिक न हो वहां जमीन से कंडक्टर की दूरी- 4.6 मीटर- 5.2 मीटर- 5.2 मीटर
सड़क के समानांतर विद्युत लाइनों के निचले कंडक्टरों की जमीन से दूरी- 5.5 मीटर- 5.8 मीटर- 5.8 मीटर
सड़क क्रॉसिंग करती लाइनों के कंडक्टर की जमीन से दूरी- 5.8 मीटर- 6.1 मीटर- 6.1 मीटर
मकान के ऊपर से गुजरने वाले निचले कंडक्टर की दूरी- 2.5 मीटर- 3.7 मीटर- 3.7 मीटर
मकान के नजदीक से गुजरने वाले कंडक्टर की दूरी- 1.2 मीटर- 2.00 मीटर- 2.00 मीटर
इस कारण होती हैं घटनाएं
– निम्नदाब अथवा मध्यदाब लाइनों में सुरक्षा के लिए केवल फ्यूज लगाए जाते हैं। साधारण फ्यूज अपनी क्षमता से अधिक करंट बहने पर गर्म होकर पिघल जाता है, और दुर्घटना का कारण बनता है।
– घरों में विद्युत दुर्घटनाएं मुख्यत: वायरिंग एवं फिटिंग में खराबी आने से तथा उपकरणों में खराबी आने से लीकेज या शार्ट सर्किट के कारण होती है।
इनका रखें ध्यान
– समय समय पर विद्युत उपकरणों की जांच कराएं।
– किसी उपकरण में खराबी है, तो उसे तत्काल बंद कर दें।
– घर के स्वीच बोर्डों मंे यदि कोई जला हुआ स्वीच या प्लग है, तो उसे तत्काल बदलें।
– घर की वायरिंग की जांच समय समय पर कराएं।
– आइएसआइ मार्क वाले उपकरणों का उपयोग करें।

Home / Jabalpur / कहीं आप भी तो नहीं दे रहे सूरत जैसे घटना को न्यौता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो