script17 साल की लडक़ी मुख्यमंत्री कमलनाथ से करेगी मनचले की शिकायत, बताएगी पुलिस की करतूत | young girl molest case: 17 year old girl abused by dirty boy | Patrika News
जबलपुर

17 साल की लडक़ी मुख्यमंत्री कमलनाथ से करेगी मनचले की शिकायत, बताएगी पुलिस की करतूत

शोहदे से परेशान किशोरी सीएम से लगाएगी गुहार,

जबलपुरSep 21, 2019 / 11:21 am

Lalit kostha

physical relation: Girl Intimate With Boy In A Hotel Room Jabalpur

physical relation: Girl Intimate With Boy In A Hotel Room Jabalpur

jabalpur girl case/ शहर में आवारा तत्वों को बोलबाला है। पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद मनचलों व उपद्रवियों में पुलिस के नाम का भय नहीं है। वे जब चाहें जिसे चाहें परेशान कर सकते हैं। पीडि़त रिपोर्ट भी लिखा दे तो पुलिस आरोपी का कुछ भी नहीं कर पाती है। एक ऐसे ही मामले में मनचले से परेशान लडक़ी अब कमलनाथ से शिकायत करने का मन बना चुकी है। दोपहर में जैसे ही कमलनाथ आएंगे, वो उनसे मिलकर मनचले की शिकायत करेगी।

गोहलपुर थानांतर्गत रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी और उसके परिजन मनचले से परेशान होकर शनिवार को सीएम कमलनाथ से शिकायत करेंगे। किशोरी और उसके पिता के मुताबिक मामले में आरोपी रोहन के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराया था, लेकिन वह सरेआम घूम रहा है। वह अपने दोस्तों की मदद से उसकी रेकी कराता है। जैसे ही वह घर से बाहर निकलती है, वह पहुंच जाता है और धमकी देता है। उसने एफआईआर वापस न लेने की हालत में उस पर तेजाब डालने की धमकी दी है। इसकी वजह से वह दहशत में स्कूल तक नहीं जा पा रही है।

 

dd_kamalnath.jpg

आज 6 घंटे शहर में रहेंगे सीएम, सुरक्षा में 1500 का अमला
मुख्यमंत्री कमलनाथ शनिवार सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक शहर में रहेंगे। सीएम सुबह 11 बजे पुलिस लाइन में उतरेंगे। यहां से मेडिकल, तरंग, विधायक सक्सेना के कार्यालय और राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा के आवास पर जाएंगे। सीएम की सुरक्षा के लिए 1500 का पुलिस बल लगाया गया है। सुरक्षा की तैयारियों को लेकर कई दौर की बैठकें और रिहर्सल भी पुलिस के आला अधिकारियों ने की।

रूट चार्ट
आगमन: पुलिस लाइन-जेल गेट, इंदिरा मार्केट, मालगोदाम चौक, हाईकोर्ट, पुल नम्बर-2, कैरब्स चौक, सृजन चौक, गन चौक, कपूर क्रॉसिंग, बंदरिया तिराहा, रामपुर, जलपरी, बरगी हिल्स, तिलवारा मोड़ से मेडिकल कॉलेज।
वापसी : मेडिकल कॉलेज से तिलवारा मोड़, बरगी हिल्स, तरंग प्रेक्षागृह, रामपुर, बंदरिया तिराहा, छोटी लाइन फाटक, ब्लूम चौक, तीन पत्ती, मढ़ाताल क्रॉसिंग, चंचलाबाई कॉलेज मार्ग, विधायक सक्सेना के ऑफिस, सत्य अशोका होटल, तीन पत्ती, नौदरा ब्रिज, सांसद विवेक तन्खा के निवास, हाईकोर्ट चौक, से पुलिस लाइन।

व्यवस्था प्रभारी
ठ्ठ हेलीपैड पर एएसपी रायसिंह नरवरिया मौजूद रहेंगे ठ्ठ एएसपी राजेश त्रिपाठी कार्यक्रम के नोडल अधिकारी होंगे ठ्ठ मेडिकल कॉलेज में एएसपी राजेश तिवारी, संजीव उइके व्यवस्था सम्भालेंगे ठ्ठ तरंग में शिवेश सिंह बघेल, एएसपी कमलेश खरपूसे व्यवस्था सम्भालेंगे

Home / Jabalpur / 17 साल की लडक़ी मुख्यमंत्री कमलनाथ से करेगी मनचले की शिकायत, बताएगी पुलिस की करतूत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो