scriptगर्ल्स हॉस्टल में आधी रात एक साथ दर्जनभर स्टूडेंट्स हुए बेहोश, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला | 1 dozen students spoil health of poor in girls hostels | Patrika News
जगदलपुर

गर्ल्स हॉस्टल में आधी रात एक साथ दर्जनभर स्टूडेंट्स हुए बेहोश, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

मौके पर पुलिस ने हास्टल पहुंचकर स्थिति को काबू किया।

जगदलपुरFeb 05, 2019 / 01:23 pm

चंदू निर्मलकर

Chhattisgarh news

गर्ल्स हॉस्टल में आधी रात एक साथ दर्जनभर स्टूडेंट्स हुए बेहोश, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

जगदलपुर. छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के धरमपुरा गर्ल्स हॉस्टल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ दर्जनभर स्टूडेंट्स बेहोश हो गई। देर रात सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच कर मामले का खुलासा करते हुए सभी की हालत को सामान्य बताया। इधर छात्राओं की अचानक तबीयत खराब होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस कर्मियों के कान खड़े हो गए। मौके पर पुलिस ने हास्टल पहुंचकर स्थिति को काबू किया।

जानिए ये मामला
अस्पताल में भर्ती सभी छात्राओं की जांच करने के बाद डॉक्टर ने बताया कि सभी स्टूडेंट्स को फूड प्वाइजनिंग हुआ है। मिली जानकारी के मुताबित धरमपुरा गल्र्स हॉस्टल में रहने वाली छात्रों ने अपने सीनियर्स को फेयरवेल पार्टी दी थी। पार्टी से पहले ही छात्राओं ने हॉस्टल में आने वाले ठेले में गुपचुप खाया था। जिसमें श्यामवती, ज्योति, भावना, देवती, सुखिया, रोहिाणी, हेमवती कश्यप, कुमुदिनी साहु, महादायी कुर्रम, खीरावती व भवानी सोरी शामिल हैं।

देर रात करीब 12 बजे अचानक छात्राओं का स्वास्थ्य बिगडऩे लगा। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए तत्काल एमपीएम अस्पताल ले जाया गया। कुछ छात्राओं की तबीयत अधिक बिगडऩे से मेडिकल कॉलेज डिमरापाल में भर्ती किया गया है। डॉक्टर के मुताबिक फुड प्वाइजनिंग की वजह से छात्राओं की तबीयत खराब हुई।

Home / Jagdalpur / गर्ल्स हॉस्टल में आधी रात एक साथ दर्जनभर स्टूडेंट्स हुए बेहोश, मचा हड़कंप, जानिए पूरा मामला

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो