scriptये शख्स बस्तर दशहरा में आए ग्रामीणों के साथ करते थे ये गलत काम, हुआ ये हश्र | 3 people robbed cash by showing knife Intimidation in Bastar Dussehra | Patrika News
जगदलपुर

ये शख्स बस्तर दशहरा में आए ग्रामीणों के साथ करते थे ये गलत काम, हुआ ये हश्र

विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा उत्सव देखने जहां पूरे देश के कोने कोने से लोग आते हैं। वहीं ऐसे लोग भी आते हैं जिनकी नीयत ठीक नहीं होती है।

जगदलपुरOct 11, 2019 / 12:34 pm

Badal Dewangan

ये शख्स बस्तर दशहरा में आए ग्रामीणों के साथ करते थे ये गलत काम, हुआ ये हश्र

ये शख्स बस्तर दशहरा में आए ग्रामीणों के साथ करते थे ये गलत काम, हुआ ये हश्र

जगदलपुर. विश्व प्रसिद्ध बस्तर दशहरा पूरे देश में प्रचलित है। इस उत्सव को देखने पूरे देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग इस दशहरा को देखने आते है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी आते हैं जिनकी नीयत ही गलत होती है। ऐसे ही एक मामले में जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है जो ग्रामीणों से चाकू दिखाकर पैसे मांगने का काम करते थे।

यह भी पढ़ें

2 हिरण का शिकार कर, 10 लोगों ने बांट लिया पूरा शरीर, फिर जो हुआ वो चौकाने वाला था

आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की
दशहरा के दौरान हुड़दंग मचाने वाले चार आरोपियों को कोतवाली पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए आरोपी चाकू व अन्य नुकीली चीज से लोगों को डरा-धमकाकर लूटने का काम किया करते थे। सूचना के आधार पर कोतवाली पुलिस ने शहर के अलग-अलग इलाकों से 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली पुलिस ने इन चारों के खिलाफ आम्र्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें

इस गांव में रावण का दहन नहीं वध किया जाता है, वो भी इस अनोखे अंदाज में, पहले रामलला लेते हैं जन्म, फिर….

रणनीति बनाकर किया गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार मीना बाजार, दशहरा भाटा, मिताली चौक के आसपास युवक नुकीली वस्तु से लोगों को डरा धमका रहे थे और उनसे पैसे की उगाही कर रहे थे। कोतवाली पुलिस और डायल 112 को इसकी सूचना मिलने के बाद रणनीति तैयार कर मामले का पटाक्षेप करते हुए इन चार आरोपियों को धर दबोचा।

Home / Jagdalpur / ये शख्स बस्तर दशहरा में आए ग्रामीणों के साथ करते थे ये गलत काम, हुआ ये हश्र

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो