scriptबस्तर के तालूर में ट्रेक्टर से जा भिड़ी बाइक, हादसे में युवक के शरीर में 5 जगहों से टूटी हड्डी, हालत गंभीर | accident Bikeand tractor in Bastar, bone broken in 5 places in youth | Patrika News
जगदलपुर

बस्तर के तालूर में ट्रेक्टर से जा भिड़ी बाइक, हादसे में युवक के शरीर में 5 जगहों से टूटी हड्डी, हालत गंभीर

संभाग मुख्यालय जगदलपुर के कुछ दूरी पर स्थित बस्तर ब्लॉक के अंदरूनी इलाके में एक सडक़ हादसा हुआ

जगदलपुरMar 06, 2020 / 12:27 pm

Badal Dewangan

बस्तर के तालूर में ट्रेक्टर से जा भिड़ी बाइक, हादसे में युवक के शरीर में 5 जगहों से टूटी हड्डी, हालत गंभीर

बस्तर के तालूर में ट्रेक्टर से जा भिड़ी बाइक, हादसे में युवक के शरीर में 5 जगहों से टूटी हड्डी, हालत गंभीर

जगदलपुर. बस्तर जनपद पंचायत अंदरूनी इलाके तालूर में एक सडक़ हादसा हुआ जिसमें युवक की बाईक सीधे टैक्टर में जा घुसी जिसमें युवक को गंभीर चोटें आई है। जिसके बाद उसे बस्तर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद उसे डिमरापाल में ले जाया लाया गया है जहां इलाज जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक संभाग मुख्यालय जगदलपुर के कुछ दूरी पर स्थित बस्तर ब्लॉक के अंदरूनी इलाके में एक सडक़ हादसा हुआ जिसमें एक बाइक सवार कों गंभीच चोटें आई है। जिसमें युवक पिलासिंह उम्र 48 वर्ष के दाएं पैर में तीन फ्रेक्चर एवं दूसरे बाएं पैर में दो फ्रेक्चर एवं एक हाथ की कोहनी भी टूट गई है। जिसके बाद उसे एंबुलेंस से पायलट नितेश साहू, एवं इएमटी पूनम साहू की मदद से डिमरापाल मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां उनका इलाज जारी है। पिलासिंह की हालत गंभीर बताई जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक दंतेवाड़ा जिला के गीदम ब्लॉक से होकर बारसूर जाने वाली सडक़ में राम मंदिर के पास कार क्रमांक सीजी १७ केटी ०९१६ में सवार होकर आ रहे थे। उसी दौरान कार के पेड़ से टकराने की वजह से ये हादसा हुआ है जिसमें सभी ५ लोगों की मौत हो गई। जिनमें अनिल कुमार ३० वर्ष, सुरेंद्र ठाकुर ४३ वर्ष बीजापुर, रामधर पांडेय २५ वर्ष, सुखलाल उम्र २५ वर्ष, राजेश्वर लम्बाडी उम्र २३ वर्ष ये सभी बीजापुर के पीएचई विभाग में कार्यरत थे।

Home / Jagdalpur / बस्तर के तालूर में ट्रेक्टर से जा भिड़ी बाइक, हादसे में युवक के शरीर में 5 जगहों से टूटी हड्डी, हालत गंभीर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो