scriptएंटी नक्सल ऑपरेशन से लौटे रहे जवानों भरी बस नदी में पलटी, सभी सुरक्षित निकाले गए | Bus overturned in river soldiers returning from anti-Naxal operation | Patrika News
जगदलपुर

एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौटे रहे जवानों भरी बस नदी में पलटी, सभी सुरक्षित निकाले गए

डीआरजी के 30 जवान तब बाल बाल बच गए जब उनकी बस उफनती मरही नदी में रपटा (कम ऊंचाई का पुल) पार कर रही थी। इस दौरान बहाव तेज होने के कारण बस नदी में पलट गई।

जगदलपुरSep 22, 2020 / 01:20 pm

Bhawna Chaudhary

एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौटे रहे जवानों भरी बस नदी में पलटी, सभी सुरक्षित निकाले गए

एंटी नक्सल ऑपरेशन से लौटे रहे जवानों भरी बस नदी में पलटी, सभी सुरक्षित निकाले गए

जगदलपुर. बीजापुर जिले के धुर माओवाद प्रभावित मिरतुर क्षेत्र में डीआरजी के 30 जवान तब बाल बाल बच गए जब उनकी बस उफनती मरही नदी में रपटा (कम ऊंचाई का पुल) पार कर रही थी। इस दौरान बहाव तेज होने के कारण बस नदी में पलट गई।

इसके बाद अफरातफरी के हालात में जवान बस की खिड़की का कांच तोड़कर बाहर निकलने में कामयाब रहे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दो दिनों पूर्व बीजापुर से लगभग 80 जवान मोटरसाइकिल व बस में सवार होकर मिरतुर थाना क्षेत्र के हरिपाल बेचेलाल के जंगलों में माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में निकले थे।

सोमवार सुबह जवान नाश्ते के बाद जब जवान लौट रहे थे तभी रास्ते में मरही नदी के रपटा में पानी अधिक था। बस चालक इसका अनुमान नहीं लगा पाया और बस को रपटा में उतार दिया, बहाव तेज होने के कारण बस बाएं ओर बह कर रपटा के नीचे आकर पलट गई। बस में लगभग 30 जवान सवार थे। दूसरी गाड़ी से जवानों को बीजापुर पहुंचाया गया।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो