scriptपिकनिक मनाकर लौट रहे हेल्थ अफसरों के साथ सीएएफ जवानों ने की धक्का मुक्की व गाली गलौज, फिर… | CAF jawans abused the health officers who returning from picnic | Patrika News
जगदलपुर

पिकनिक मनाकर लौट रहे हेल्थ अफसरों के साथ सीएएफ जवानों ने की धक्का मुक्की व गाली गलौज, फिर…

सीएमएचओ (CMHO) ने कहा जब तक जवानों (CAF) पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक कोई भी स्वास्थ्य कर्मचारी किसी भी जवान का इलाज नहीं करेगा।

जगदलपुरSep 06, 2019 / 05:15 pm

Badal Dewangan

पिकनिक मनाकर लौट रहे हेल्थ अफसरों के साथ सीएएफ जवानों ने की धक्का मुक्की व गाली गलौज, फिर...

पिकनिक मनाकर लौट रहे हेल्थ अफसरों के साथ सीएएफ जवानों ने की धक्का मुक्की व गाली गलौज, फिर…

जगदलपुर. तेलंगाना की तरफ से गुरुवार शाम पिकनिक मनाकर लौट रहे हैल्थ अफसर जब रामपुरम पुल पर कुछ देर रुके थे। इतने में वहां तैनात सीएएफ की १२वीं बटालियन के जवान पहुंचे और उन्हें खदेडऩे लगे। सीएमएचओ ने अपना आई कार्ड दिखाया इसके बावजूद जवानों की बदसलूकी जारी रही।

यह भी पढ़ें

देखिए वीडियो: कैसे लोगों के घरों में भरा पानी, देखते ही देखते शहर के कई इलाके बन गए टापू

जवानों ने सभी को बना लिया था बंधक
इसे लेकर पत्रकारों ने अपना विरोध प्रकट किया तो उनके साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज शुरू कर दी। शाम ७ बजे शुरू हुआ विवाद रात ११ बजे तक चलता रहा। इस बीच करीब २०० जवान पत्रकारों और स्वास्थ्य अधिकारियों को बंधक बना चुके थे। पीडि़त पक्ष यहां जवानों पर कार्रवाई की मांग को लेकर धरने पर बैठ गया।

यह भी पढ़ें

साथ घूमने निकले थे पांच दोस्त, अचानक विवाद में हुआ कुछ ऐसा सीधे कर दी हत्या, एक गिरफ्तार

जब तक नहीं होगा इंसाफ तब तक नहीं करेंगे काम
इस बीच सीएमएचओ ने कह दिया कि जवानों ने उनके साथ भी बदसलूकी की है और जब तक कार्रवाई नहीं होगी तब तक पूरे जिले में कोई भी डॉक्टर या स्वास्थ्य कर्मी जवानों का इलाज नहीं करेगा। दोनों पक्षों में समझौता नहीं होने के बाद पीडि़त पक्ष देर रात बीजापुर के लिए रवाना हुआ।

Home / Jagdalpur / पिकनिक मनाकर लौट रहे हेल्थ अफसरों के साथ सीएएफ जवानों ने की धक्का मुक्की व गाली गलौज, फिर…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो