scriptजवानों को मिली बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद | CRPF seized heavy arms weapons of Naxal from Bastar | Patrika News
जगदलपुर

जवानों को मिली बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

पुलिस और बीएसएफ ने मलकानगिरी में किया नक्सलियों का कैंप ध्वस्त,15 जनवरी से ओडिसा पुलिस, बीएसएफ, कोबरा और आंध्र प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में जारी है सर्चिंग।

जगदलपुरFeb 07, 2020 / 06:44 pm

CG Desk

जवानों को मिली बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

जवानों को मिली बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

बस्तर । छत्तीसगढ़ के घोर नक्सल प्रभावित बस्तर की सीमा से लगे ओडिशा के मलकानगिरी के स्वाभिमान अंचल में 15 जनवरी से ओडिसा पुलिस, बीएसएफ, कोबरा और आंध्र प्रदेश पुलिस के संयुक्त अभियान में लगे हुए है। शुकवार को जवानों ने नक्सलियों के कैम्प से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया है। मलकानगिरी पुलिस अधीक्षक ऋषिकेश ने बताया कि AOB मे पुलिस को यह सफलता मिली है।
जवानों को मिली बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद
मलकानगिरी के पुलिस अधीक्षक ऋषिकेष खिलाड़ी, बीएसएफ डीआईजी एसपीएस संधु, डीजीपी अभय ने अभियान की जानकारी दी। विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर 15 जनवरी को गोएगुरहा गांव में पुलिस और बीएसएफ टीम की नक्सलियों के साथ भिड़ंत हुई। बताया जा रहा है यह अब तक की बडी रिकव्हरी है।
घटना के बाद कैंप से बड़ी मात्रा में हथियार, उपकरण और अन्य सामग्री मिली, जिसमें एक एलएमजी, 3 इंसास, एक एसएलआर, एक 303 राइफल, एक पिस्टल, 5.56 मिमी के 202 जिंदा राउंड के अलावा अन्य हथियार बरामद किए गए।

Home / Jagdalpur / जवानों को मिली बड़ी सफलता, छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाके से हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो