जगदलपुर

ओडिशा में खोले गए डेम के 2 दरवाजे, अगले 3 घंटे में बस्तर पहुंच सकती है आफत

बस्तर की तरह ओडिशा (Odisha) भी जलभराव (Water Logging) की स्थिती का सामना कर रहा है। जिसे देखते हुए खातीगुड़ा डेम (Dam) के दो गेट खोल दिए गए है। जिसका पानी अगले 3 घंटे में बस्तर (Indravati River) में प्रवेश करेगा

जगदलपुरAug 08, 2019 / 01:29 pm

Badal Dewangan

ओडिशा में खोले गए डेम के 2 दरवाजे, अगले 3 घंटे में बस्तर पहुंच सकती है आफत

जगदलपुर. बस्तर में 36 घंटे तक हुई लगातार बारिश से बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर (Jagdalpur News) भी इस बारिश की चपेट में आ गया है बताया जा रहा है कि, लगभग आधा दर्जन कॉलोनियो में जल भराव की स्थिती है। ये भी कहा जा रहा है कि, इंद्रावती नदी पर बने ओडिशा के खातीगुड़ा के डेम खोल दिया गया है। जिसमें 7 में से 2 दरवाजे खोले गए है। जिसका पानी अब से लगभग तीन घंटे बाद बस्तर में प्रवेश कर जाएगा। वहीं स्थिती बद से बदतर हो जाएगी।

यह भी पढ़ें

शहर की मुसलाधार बारिश ने घर के साथ-साथ उजाड़ दी परिवार की खुशियां, घर की दीवार गिरने से 2 की मौत 5 घायल

जिससे बस्तर की प्राणदायिनी नदी इंद्रावती अपना विकराल रूप ले लेगी जिससे बस्तर में जल भराव की स्थिती बाढ़ में तब्दील हो सकती है। हालाकि ३६ घंटे से हो रही लगातार बारिश ने अपना विकाराल रूप कल से दिखाना शुरू किया है। कल शाम से बारिश की स्थिती शहर वासियों के लिए बेहद चिंताजनक हो गई है। आपको बता दें किए शहर के लगभग आधे हिस्से में जलभराव की स्थिती है। जहां लोगों के घरों में घुटने तक पानी भर गया है।

यह भी पढ़ें

बस्तर में बारिश ने तोड़ा अपना 10 साल का रिकॉर्ड, लेकिन अभी खतरा टला नहीं, मौसम विभाग ने दी है ये चेतावनी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.