scriptछात्रावास में लंबे समय से बीमार छात्र की देर रात मौत, हॉस्टर अधीक्षक सवालों के घेरे में | death of chronically ill student in hostel at sukma hoster superintent | Patrika News
जगदलपुर

छात्रावास में लंबे समय से बीमार छात्र की देर रात मौत, हॉस्टर अधीक्षक सवालों के घेरे में

बस्तर के अंदरूनी इलाकों में छात्रावासों में छात्रों के बीमार होने की खबरें आम होती जा रही है।

जगदलपुरFeb 25, 2020 / 12:02 pm

Badal Dewangan

छात्रावास में लंबे समय से बीमार छात्र की देर रात मौत, हॉस्टर अधीक्षक सवालों के घेरे में

छात्रावास में लंबे समय से बीमार छात्र की देर रात मौत, हॉस्टर अधीक्षक सवालों के घेरे में

सुकमा. जिले में स्थित एक आश्रम में एक छात्र की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, कई दिनों से छात्र बीमार चल रहा था। जिस वजह से उसकी मौत हो गई है। इस घटना से आश्रम सवालों के घेरे में आ गया है।

लापरवाही के चलते मौत हो गई
मिली जानकारी के मुताबिक सुकमा जिले के दोरनापाल थानाक्षेत्र इलाके के नागाराम आश्रम में एक छात्र की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, तीसरी कक्षा में पढऩे वाले छात्र की देर रात छात्रावास में ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि, छात्र लंबे समय से बीमार था लेकिन छात्र की बीमारी पर किसी भी शिक्षक ने न ही आश्रम अधीक्षक ने ध्यान नहीं दिया और इसी लापरवाही के चलते उसकी मौत हो गई।

छात्रावासों में आम हो चुकी है ये घटनाएं
बस्तर के अंदरूनी इलाकों के छात्रावासों में छात्रों के बीमार होने की खबरें आम होती जा रही है। बीमारी के बाद छात्रों पर छात्रावास अधीक्षक का उनपर ध्यान न देना छात्रावास अधीक्षकों की लापरवाही साफ उजागर करता है। कई मामले ऐसे भी आए हैं जिसमें छात्रों की हालत गंभीर होने के बाद उनके परिजनों को खबर दी जाती है।

Home / Jagdalpur / छात्रावास में लंबे समय से बीमार छात्र की देर रात मौत, हॉस्टर अधीक्षक सवालों के घेरे में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो