scriptरेस्क्यू जारी: खदान में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा मलबा, सात की मौत, तीन लापता | Debris fell on laborers working in the mine, seven died in jagdalpur | Patrika News
जगदलपुर

रेस्क्यू जारी: खदान में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा मलबा, सात की मौत, तीन लापता

Mine collapses in Jagdalpur: जगदलपुर में स्थित छुई खदान में कई मजदूर काम करते हैं। लेकिन शुक्रवार दोपहर अचानक खदान धंस गई। इस वजह से खदान में काम कर रहे कई मजदूर फंस गए। इसमें सात मजदूरों की मौत हो गई है। घटना जगदलपुर से 11 किलोमीटर दूर मालगांव की है।

जगदलपुरDec 02, 2022 / 05:21 pm

CG Desk

.

रेस्क्यू जारी

Mine collapses in Jagdalpur: जगदलपुर में स्थित छुई खदान में कई मजदूर काम करते हैं। लेकिन शुक्रवार दोपहर अचानक खदान धंस गई। इस वजह से खदान में काम कर रहे कई मजदूर फंस गए। इसमें सात मजदूरों की मौत हो गई है। घटना जगदलपुर से 11 किलोमीटर दूर मालगांव की है।
जानकारी के अनुसार, जगदलपुर से 11 किलोमीटर पर स्थित मालगांव में छुई खदान है। यहां पर कई ग्रामीण काम करते है। शुक्रवार दोपहर अचानक काम के दौरान खदान धंस (Mine collapses )गई। इस दौरान सात मजदूरों की मौत हो गई। जैसे ही इस घटना कि जानकारी प्रशासन और पुलिस को मिली वे तत्काल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू कर दिया। कई घायलों को निकालकर अस्पताल भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: खदान में काम कर रहे थे मजदूर, अचानक गिरा मलबे का ढेर, पांच की मौत

वहीं, कुछ और लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें एनडीआरएफ की टीम की मदद से निकालने का काम जारी है। फिलहाल रेस्क्यू जारी है। घटनास्‍थल पर जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8g06rq

Home / Jagdalpur / रेस्क्यू जारी: खदान में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा मलबा, सात की मौत, तीन लापता

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो