scriptदिब्याग फुटबॉलर दिखा रही अपनी प्रतिभा स्टेट खेल में | Patrika News
जगदलपुर

दिब्याग फुटबॉलर दिखा रही अपनी प्रतिभा स्टेट खेल में

– दर्शक खिलाड़ी को देखते ही रह गये।

जगदलपुरOct 17, 2022 / 06:55 pm

Kunj Bihari

- दर्शक खिलाड़ी को देखते ही रह गये।

– दर्शक खिलाड़ी को देखते ही रह गये।

कोंडागांव- जिला मुख्यालय में चल रहे 22 वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा स्पर्धा में मंगलवार को हुए रायपुर और सरगुजा जोन के बालिका फुटबॉल मैच अंडर 17 में मैं उस वक्त दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई जब सरगुजा जॉन की ओर से राइट फारवर्ड खेल रही दिव्यांग फुलेश्वरी ने अपनी बेहतर खेल का प्रदर्शन किया इसके बाद तो मानो फुलेलेश्वरी पर ही सभी दर्शकों की नजर मैच के समाप्त होने तक टीकी रही। दरअसल फुलेश्वरी पिछले कई वर्षों से फुटबॉल का प्रैक्टिस करती आ रही है लेकिन यह पहला मौका है। जब वह राज्य स्तरीय टीम का हिस्सा बनकर सामने आई है उसने बताया कि,वह पैदाइश से दिव्यांग तो नहीं है लेकिन एक दुर्घटना ने उसका हाथ छीन लिया। जिससे उससे पहले कई तरह की समस्याओं का सामना भी करना पड़ा, लेकिन समय के साथ सबकुछ बदलता चला गया।
अपनी खेल प्रतिभा दिखाना चाहती हु-

बतौर फुटबॉलर पहुची फुलेश्वरी कहती है कि,मुझे फुटबाल काफी पसंद है, इसलिए मै इसका पिछले कई वर्षों से प्रैक्टिस कर रही हु। लेकिन मुझे अब मौका मिला कि मैं अपनी प्रतिभा दिखा सकू। मैं दिब्याग हु इसलिए भी मुझे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन मैदान में मैने अपने खेल में कोई कमी रहने नही दी। उसने बताया कि, उसका दाहिना हाथ नही है, लेकिन मुझे खेल में कोई परेशानी नही आती। बल्कि मौका मिला तो आगे जाकर भी प्रतिभा दिखा सकती हूँ, वही कोच विक्की कुमार ने बताया कि, भले ही यह दिब्यग है, लेकिन खेल प्रतिभा उसकी बेहतर है। उसे अब ओपन में भी भेजने की तैयारी है।

Home / Jagdalpur / दिब्याग फुटबॉलर दिखा रही अपनी प्रतिभा स्टेट खेल में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो