scriptफिल्मी अंदाज में एंबुलेंस में लोगों को बिठाकर कर रहे थे ये गलत काम, फिर जो हुआ……. | Doing Wrong work in Ambulence 108, during corona and lockdown | Patrika News
जगदलपुर

फिल्मी अंदाज में एंबुलेंस में लोगों को बिठाकर कर रहे थे ये गलत काम, फिर जो हुआ…….

जगदलपुर से सुकमा की ओर जा रही 108 एम्बुलेस, क्रमांक सीजी 04 एमजेड 1884 को रोककर ड्रायवर गोपाल नायक से पूछताछ की।
 

जगदलपुरApr 14, 2020 / 03:38 pm

Badal Dewangan

फिल्मी अंदाज में एंबुलेंस में लोगों को बिठाकर कर रहे थे ये गलत काम, फिर जो हुआ.......

फिल्मी अंदाज में एंबुलेंस में लोगों को बिठाकर कर रहे थे ये गलत काम, फिर जो हुआ…….

जगदलपुर. शासन द्वारा आपातकालीन स्थिति में गंभीर मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए जिस एंबूलेंस का प्रयोग किया जाता रहा। यही अब लॉकडाउन के दौरान लोगों को एक जगह से दूसरे जगह पहुंचाने का साधन बन गया है। शनिवार को ऐसे ही एक एंबुलेस पर कार्रवाई की गई। इस एंबूलेंस के माध्यम से कुछ लोगों को सुकमा से जगदलपुर पहुंचा गया और फिर सवारियां भरकर वापस सुकमा ले जाने की कोशिश की जा रही थी। इसी दौरान दरभा में पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। पुलिस ने ड्राइवर और इसके संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।

एसडीओपी यूलंडन यार्क ने बताया कि एमसीपी लगाकर जांच की जा रही थी। इसी दौरान जगदलपुर से सुकमा की ओर जा रही 108 एम्बुलेस, क्रमांक सीजी 04 एमजेड 1884 को रोककर ड्रायवर गोपाल नायक से पूछताछ की। जब उससे परमिशन की जानकारी मांगी गई तो वह नहीं दे सका। इसके बाद एंबूलेंस जय अम्बे के संचालक हेमराज व गोपाल को हिरासत में लिया गया

Home / Jagdalpur / फिल्मी अंदाज में एंबुलेंस में लोगों को बिठाकर कर रहे थे ये गलत काम, फिर जो हुआ…….

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो