scriptचैत्र नवरात्रि के दौरान बड़ेडोंगर मंदिर में जले आस्था का दीप | During Chaitra Navratri, the lamp of faith lit in the temple | Patrika News
जगदलपुर

चैत्र नवरात्रि के दौरान बड़ेडोंगर मंदिर में जले आस्था का दीप

नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक चलेगी विधिवत पूजा अर्चना , नौ दिनों तक पूजा पाठ भजन किर्तन चलता रहेगा।

जगदलपुरApr 04, 2022 / 12:21 am

Kunj Bihari

बड़ेडोंगर मंदिर में जले आस्था का दीप

बड़ेडोंगर मंदिर में जले आस्था का दीप

बोरगांव/बड़ेडोंगर :- कोंडागांव जिले के विकासखंड मुख्यालय फरसगांव से महज 16 किमी पश्चिम की ओर प्राकृतिक सौंदर्य से आच्छादित आराध्य नगरी ग्राम बड़ेडोंगर जो कभी रियासत कालीन काकतीय शासकों के पूर्व राजधानी भी हुआ करता था, में प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्रि उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। जिसमें देवी के समक्ष पंजीकृत श्रद्धालुओं के द्वारा आस्था के दीपक प्रज्वलित किया गया।
उल्लेखनीय है कि इस मंदिर में रियासत कालीन परंपराओं को संजोए हुए चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिवस में पूजार्चना के पश्चात अनवरत नौ दिनों तक पूजा पाठ भजन किर्तन चलता रहेगा। पंचमी को विशेष पूजा, दूर्गाष्टमी को हवन एवं महा नवमी को कुवांरी पूजन का आयोजन होगा।
श्रद्धालुओं द्वारा सैकड़ों चलाए गए आस्था के दीपक
इस नवरात्रि में माता महिषासुर मर्दिनी मां दंतेश्वरी मंदिर में प्रथम दिन माता शैलपुत्री का विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना किया गया तथा दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी माता का पूजा किया गया। प्रथम दिन से ही माई के मंदिर में श्रद्धालुओं का भीड़ उमर पड़ी। चैत्र नवरात्र के पावन बेला में मां दन्तेश्वरी मंदिर में 411 तेल ज्योति व 30 घीं ज्योति कलश मनोकामना ज्योति प्रज्ज्वलित किया गया है तथा बड़ेडोंगर के अन्य मंदिरों में शीतला माता मंदिर, मां भंगाराम मंदिर, पहाड़ में विराजित भोले बाबा की मंदिर,माता मलियारिन मंदिर, रणबीर मंदिर,बालाजी मंदिर, गायत्री मंदिरों में भी सैकड़ों ज्योत जलाएं गए, इस वर्ष ग्राम बड़ेडोंगर की माता मावली मेला का आयोजन 08 अप्रैल शुक्रवार को किया जा रहा है, तथा बाबा रणबीर मेला 13 अप्रैल बुधवार को मनाया जाएगा, इससे पहले कोरोना महामारी के चलते दो वर्ष तक बड़ेडोंगर की वार्षिक मेला नहीं हो पाई थी जिससे बड़ेडोंगर व आसपास गांव के लोग बहुत उत्साहित है।
महानवमी को होगा नौ कन्याओं का पूजन
महानवमी को परंपरागत विधान से मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना के पश्चात नौ कुमारी कन्याओं में मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा अर्चना कर भोग चढ़ाया जायेगा तथा भक्तों के द्वारा अपने श्रद्धानुसार माता को श्रृंगार सामग्रीयाँ अर्पित की जाएगी।
प्रतिवर्ष मंदिर में भंडारे की व्यवस्था ज्योति कलश स्थापना समिति के द्वारा किया जाता है।
नवरात्रि के दौरान इनकी रहेगी महत्वपूर्ण योगदान
उक्त आयोजन में मुख्य रूप से ग्राम प्रमुख सोनुराम राना, दंतेश्वरी पुजारी गणेश प्रधान, कंवल सिंह सोरी, भक्तु समरथ, दयाशंकर तिवारी, दुलम सिंह नाग, विद्यासागर नायक, योगेश्वरी मांझी, तेज मंडावी, फूल सिंह गागड़ा, पनकु कुदराम, केसर पुजारी, दिलीप निर्मलकर, सहित अन्य वरिष्ठजनों का महत्वपूर्ण योगदान है।

Home / Jagdalpur / चैत्र नवरात्रि के दौरान बड़ेडोंगर मंदिर में जले आस्था का दीप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो