छत्तीसगढ़ में आफत की बारिश: गावों में बाढ़ जैसे हालात, 66 लोगों को किया रेस्क्यू, आज भी भारी बारिश की चेतावनी
तीन दिनों से जारी बारिश से सुकमा व बीजापुर में बाढ़ का कहर जारी है। बीजापुर जिले की मिंघाचल नदी उफान पर हैं। इसकी वजह से इलाके के एक दर्जन गांव में बाढ़ जैसे हालात है।

जगदलपुर. तीन दिनों से जारी बारिश से सुकमा व बीजापुर में बाढ़ का कहर जारी है। बीजापुर जिले की मिंघाचल नदी उफान पर हैं। इसकी वजह से इलाके के एक दर्जन गांव में बाढ़ जैसे हालात है। यहां चार में से तीन तहसील बाढ़ की चपेट में हैं। 59 गांवों में बाढ़ का पानी घुस आया है। बाढ़ से 139 मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं। एक अनुमान के मुताबिक 18 हजार हेक्टेयर में धान की खड़ी फसल डूब गई है। 407 लोगों को राहत शिविर में शिफ्ट किया गया है। भैरमगढ़-बीजापुर के मध्य नैमेड थानांतर्गत मेडिकल नदी के करीब सीआरपीएफ और 222वीं बटालियन का कैम्प पूरी तरह जलमग्न हो गया है।

यहां से 300 जवानों को दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है। तुमला, छोटे तुमनार, झाड़ीगुट्टा के सौ से ज्यादा लोग बाढ़ की चपेट में फंस गए थे। इसकी जानकारी मिलने पर जगदलपुर से नगरसेना की एसडीआएफ की टीम को मोटरबोट व जरूरी सामान सहित रवाना किया गया। साजो सामान के साथ पहुंची टीम ने यहां कई घंटे तक रेस्क्यू चलाकर 66 लोगों को सुरक्षित बचाया।

एनडीआरएफ के जवानों ने बताया कि जान बचाने के लिए लोग यहां पेड़ों पर चढ़ गए थे। इधर सुकमा जिले के कोंटा में शबरी नदी उफान पर है। सीमावर्ती तेलंगाना राज्य में गोदावरी नदी का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। इसके बैक वाटर की वजह से शबरी व इसकी सहायक नदियां पोटेरु व सिलतेरु का जलस्तर बढ़ गया है। निचली बस्तियां जलमग्र हो गई हैं। जलस्तर बढ़ जाने की वजह से नदी का पानी नेशनल हाइवे पर चढ़ गया है।
आज कैसा रहेगा मौसम
मंगलवार 18 अगस्त को प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है।
अब पाइए अपने शहर ( Jagdalpur News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज