scriptपुलिस को शक न हो इसलिए रात के अंधेरे में करते थे ये घिनौना काम, गश्त टीम ने दबोचा | illegal liquor smuggling Bijapur to Interial areas, police caught | Patrika News
जगदलपुर

पुलिस को शक न हो इसलिए रात के अंधेरे में करते थे ये घिनौना काम, गश्त टीम ने दबोचा

भारी मात्रा में (illegal liquor smuggling) अवैध शराब पहुंचाई जा रही थी कोचियों तक
 
 
 
 

जगदलपुरAug 24, 2019 / 01:42 pm

Badal Dewangan

पुलिस को शक न हो इसलिए रात के अंधेरे में करते थे ये घिनौना काम, गश्त टीम ने दबोचा

पुलिस को शक न हो इसलिए रात के अंधेरे में करते थे ये घिनौना काम, गश्त टीम ने दबोचा

बीजापुर. बीजापुर जिले में एक नया मामला सामने आया है जहां सरकारी दुकान से अवैध शराब (illegal liquor smuggling) को कोचियों तक पहुंचाने की सेल्समेन की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया है। पुलिस ने अभी इस मामले का पूरी तरह से इस मामले का खुलासा नहीं किया है।

ट्राली में भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप बरामद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बीजापुर के भैरमगढ़ थाना से पुलिस पार्टी रात्रि गश्त के लिए निकली थी तभी मुखबिर की सूचना के मुताबिक पुलिस ने एक पिकअप को रोका और तलाशी लेने पर पिछे ट्राली में भारी मात्रा में अवैध शराब की खेप (illegal liquor smuggling) बरामद हुई। जिसकी कीमत 1 लाख 80 हजार रूपए के लगभग आंकी गई है।

सेल्समेन से हुई पुछताछ
पिकअप जिसमें अवैध शराब बरामद (illegal liquor smuggling) की गई उसमें ड्राइवर के साथ एक सेल्समेन भी पुलिस के लपेटे में आया जिससे कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि, ये शराब की खेप भैरमगढ़ शराब दुकान से आवापल्ली पहुंचाई जा रही थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो