scriptजगदलपुर: एक दिन में मिले 66 कोरोना पॉजिटिव, दो संक्रमित शव का हुआ अंतिम संस्कार | Jagdalpur: 66 corona positive found in one day funeral of two infected | Patrika News
जगदलपुर

जगदलपुर: एक दिन में मिले 66 कोरोना पॉजिटिव, दो संक्रमित शव का हुआ अंतिम संस्कार

बस्तर जिले में सोमवार को 66 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं मेडिकल कॉलेज के मरच्युरी में रखे दो कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार किया गया

जगदलपुरSep 15, 2020 / 03:32 pm

Bhawna Chaudhary

प्रदेश में रायपुर के बाद सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले दुर्ग जिले में, 24 घंटे में 103 नए पॉजिटिव, बुजुर्ग की संक्रमण से मौत

प्रदेश में रायपुर के बाद सबसे ज्यादा कोरोना मरीज मिले दुर्ग जिले में, 24 घंटे में 103 नए पॉजिटिव, बुजुर्ग की संक्रमण से मौत

जगदलपुर. बस्तर जिले में सोमवार को 66 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। वहीं मेडिकल कॉलेज के मरच्युरी में रखे दो कोरोना संक्रमित शव का अंतिम संस्कार किया गया इसमें एक पथरागुड़ा और दूसरा कोरोना संक्रमित मृत आकाशगंगा का रहने वाला था।

पथरागुड के मृतक को रविवार को इलाज के लिए महारानी अस्पताल में भर्ती किया गया था। यहां मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद मेडिकल कॉलेज में मृतक का एंटीजन किट से कोरोना जांच किया गया जिसमें वह पॉजिटिव आया। वहीं दूसरा कोरोना संक्रमित मृतक आकाश नगर का रहने वाला था।

नॉन कोविड मेडिसिन वार्ड में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसका भी एंटीजन किट में रिजल्ट पॉजिटिव आया। इन दोनों मृतकों के शव का आज जिला प्रशासन की निगरानी में परिजनों के सामने सुरक्षित तरीके से अंतिम संस्कार किया गया। वहीं मेडिकल कॉलेज के मरच्युरी में तीन और कोरोना संक्रमितों का शव रखा हुआ। जल्द ही इन शवों का भी अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Home / Jagdalpur / जगदलपुर: एक दिन में मिले 66 कोरोना पॉजिटिव, दो संक्रमित शव का हुआ अंतिम संस्कार

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो