scriptChhattisgarh Election Live percentage : जानिए बस्तर में किस विधानसभा में कितने प्रतिशत हुआ मतदान | Know how many percent of voting was done in Bastar | Patrika News
जगदलपुर

Chhattisgarh Election Live percentage : जानिए बस्तर में किस विधानसभा में कितने प्रतिशत हुआ मतदान

पूरे बस्तर संभाग सहित राजनांदगांव जिले में आज हो रहा है मतदान

जगदलपुरNov 12, 2018 / 11:16 am

Badal Dewangan

किस विधानसभा में कितने प्रतिशत हुआ मतदान

Chhattisgarh Election Live percentage : जानिए बस्तर में किस विधानसभा में कितने प्रतिशत हुआ मतदान

जगदलपुर. बस्तर के 9 विधानसभा में सोमवार को मतदान हो रहा है। बस्तर के अंदरूनी इलाकों में नक्सली दहशत के बीच मतदान हो रहा है। जिसमें लोगों ने अपने मत का प्रयोग कर उत्सुकता दिखा रहे है।

यहां हुआ इतने प्रतिशत मतदान
सबसे ज्यादा मतदान वाला विधानसभा एरिया है केशकाल जहां सुबह 10 बजे ही वोटिंग का प्रतिशत 15 प्रतिशत तक पहुंच गया है। केशकाल के बाद सबसे ज्यादा प्रतिशत मतदान करने वाला विधानसभा चित्रकोट है जहां अभी तक 17 प्रतिशत मद पड़ चुके है।

जानकारी के मुताबिक कटेकल्याण के करीब नयानार में नक्सलियों ने लगभग 7 बजे ब्लास्ट किया है। हालांकि इस वारदात में कोई हताहत नही हुआ है। समझा जा रहा है कि लोगों को डराकर मतदान से रोकने के लिए नक्सलियों ने यह ब्लास्ट किया होगा।
सुरक्षाकर्मियों ने मोर्चा संभाल रखा है। ब्लास्ट के बाद हालात बेकाबू नही हैं।
मतदान शुरू हो चुका है। लोग मतदान केंद्रों तक पहुंचकर अपना वोट डाल रहे हैं।

Home / Jagdalpur / Chhattisgarh Election Live percentage : जानिए बस्तर में किस विधानसभा में कितने प्रतिशत हुआ मतदान

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो