script13 हजार परिवारों के राशन कार्ड नवीनीकरण में हुए थे निरस्त, दावा आपत्ति पेश करने आज अंतिम दिन, करें ये काम | Last day of claim for canceled BPL,APL ration card of 13000 families | Patrika News
जगदलपुर

13 हजार परिवारों के राशन कार्ड नवीनीकरण में हुए थे निरस्त, दावा आपत्ति पेश करने आज अंतिम दिन, करें ये काम

राशन कार्ड नवीनीकरण में निरस्त हुए बीपीएल कार्डधारियों के पास आज दावा-आपत्ति करने अंतिम मौका है।

जगदलपुरOct 19, 2019 / 01:24 pm

Badal Dewangan

13 हजार परिवारों के राशन कार्ड नवीनीकरण में कार्ड हुए थे निरस्त, दावा आपत्ति पेश करने आज अंतिम दिन, करें ये काम

13 हजार परिवारों के राशन कार्ड नवीनीकरण में कार्ड हुए थे निरस्त, दावा आपत्ति पेश करने आज अंतिम दिन, करें ये काम

जगदलपुर. राज्य शासन ने पुराने कार्डों का नवीनीकरण करने जिले के सभी राशन उपभोक्ताओं को आवेदन जमा करवाया था। इनमें से 1 लाख 68 हजार उपभोक्ताओं का कार्ड नवीनीकरण किया गया, लेकिन लक्ष्य से कम १३ हजार बीपीएल के आवेदनों को निरस्त कर दिया गया। निरस्त आवेदनों की वजह उपभोक्ताओं को नहीं थी, इसलिए जिला प्रशासन ने निरस्त आवेदकों से दावा-आपत्ति आमंत्रित किया था।

19 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है
दावा आपत्ति केवल 21 सौ आवेदकों ने किया। जिनका कार्ड नवीनीकरण किया गया, लेकिन अब भी 11 हजार बीपीएल आवेदकों के कार्ड नवीनीकरण नहीं किए गए हैं। इन परिस्थितियों में जिला खाद्य विभाग ने पून: दावा आपत्ति की तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ा दी थी। इस पर भी लक्ष्य की पूर्ति नहीं होने की परिस्थिति में फिर से इसे 19 अक्टूबर तक बढ़ाया गया है। जिन बीपीएल कार्डधारियों का कार्ड निरस्त हुआ है, वे दावा अंतिम तिथि तक दावा-आपत्ति पार्षद, नगर निगम अथवा खाद्य विभाग में कर सकते हैं।

आवेदन जमा करने की आज अंतिम तिथि
इसके लिए आवेदन, आधार कार्ड, पुराना राशन कार्ड की कॉपी संलग्र कर जमा करना होगा। इसके पश्चात आचार संहिता के उपरांत राशन कार्ड नवीनीकरण किया जा सकेगा। जिन उपभोक्ताओं को बीपीएल कार्ड निरस्त करने पर आपत्ति है उनके पास आवेदन जमा करने की आज अंतिम तिथि है।

Home / Jagdalpur / 13 हजार परिवारों के राशन कार्ड नवीनीकरण में हुए थे निरस्त, दावा आपत्ति पेश करने आज अंतिम दिन, करें ये काम

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो