जगदलपुर

अगर आपके पास भी आए पे-टीएम के लिंक, तो हो जाए सावधान, लिंक ओपन करते ही खाते से पार हो जाते हैं पैसे

आए दिन लोग हो रहे ऑनलाइन ठगी (online fraud) के शिकार, एक ऐसा ही मामला जगदलपुर में आया है।

जगदलपुरSep 13, 2019 / 01:27 pm

Badal Dewangan

अगर आपके पास भी आए पे-टीएम के लिंक, तो हो जाए सावधान, लिंक ओपन करते ही खाते से पार हो जाते हैं पैसे

कोतवाली पुलिस के मुताबिक मोहम्मद वसीम कुम्हारपारा में जमाल मिल के पास रहते हैं २ सितंबर की शाम 4 बजे शाम उनके मोबाइल पर एक अनजान शख्स का मैसेज आया। उन्होंने व्हाट्सअप में आए पे-टीएम लिंक मैसेज ओपन किया। वसीम ने जैसे ही लिंक ओपन किया, उनके एसबीआई बैंक खाते 4000 रुपए कट गए।

यह भी पढ़ें

अगर आप भी OLX App पर करते है अपने सामान की खरीदी बिक्री, तो इस खबर को जरूर पढ़े

420 के तहत अपराध दर्ज किया
तत्काल मोबाईल से उन्होंने उस व्यक्ति को कॉल किया। जिसने अपना नाम करन निवासी विलोरी का होना बताया। थोड़ी ही देर बाद दुबारा 8500 रूपए का मैसेज आया, जिसे उन्होंने केंसल कर दिया। शिकायत व अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया गया है पुलिस ने ४२० के तहत अपराध दर्ज किया है।

Home / Jagdalpur / अगर आपके पास भी आए पे-टीएम के लिंक, तो हो जाए सावधान, लिंक ओपन करते ही खाते से पार हो जाते हैं पैसे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.