scriptमदिरालयों में लगी लगभग 1 किलोमीटर लंबी कतार, मदिरा प्रेमियों को न धूप सता रही न धूल, कतार लगाने से पहले जान ले ये बातें | liquor shop open in jagdalpur During corona LockdownLong line | Patrika News
जगदलपुर

मदिरालयों में लगी लगभग 1 किलोमीटर लंबी कतार, मदिरा प्रेमियों को न धूप सता रही न धूल, कतार लगाने से पहले जान ले ये बातें

सुबह 8 बजे से ही खुल चुकी हैं सभी शराब दुकानें, हर व्यक्ति को दो बोतल शराब और चार बोतल बीयर ही दी जा रही है।

जगदलपुरMay 04, 2020 / 01:31 pm

Badal Dewangan

मदिरालयों में लगी लगभग 1 किलोमीटर लंबी कतार, मदिरा प्रेमियों को न धूप सता रही न धूल, कतार लगाने से पहले जान ले ये बातें

मदिरालयों में लगी लगभग 1 किलोमीटर लंबी कतार, मदिरा प्रेमियों को न धूप सता रही न धूल, कतार लगाने से पहले जान ले ये बातें

Jagdalpur. बस्तर संभाग पूरा ग्रीन जोन में है इसलिए पूरे संभाग के जिला मुख्यालयों में आज सुबह ८ बजे से मदिरा शॉप्स ओपन हो चुके हैं। शराब दुकान के खुलते ही लोगों की भीड़ उमड़ चुकी है। वहीं इस भीड़ पर काबू पाने आबकारी विभाग एवं पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जा रहा है, यही वजह है कि, मधुशालाओं में कतार काफी लंबी हो गई है। डेढ़ महीने बाद शराब दुकान खुलने से लोग शराब खरीदने अब अपने घरों से निकलने लगे हैं।

शराब दुकान खोलने से पहले सरकार ने बनाए ये नियम
जगदलपुर. शराब बंदी का वादा कर सत्ता में आने वाली कांग्रेस की सरकार अब लोगों को शराब के लिए घर पहुंच सेवा देने वाली है। सोमवार से आबकारी विभाग डिलीवरी ब्यॉय के जरिए घर-घर शराब पहुंचाएगी। इतना ही नहीं सोमवार से सभी शराब दुकाने भी खुलेंगी। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए लोर दुकान के सामने गोल घेरे में खड़े होकर दो बॉतल शराब और 4 बोतल बीयर तक ले सकेंगे। इसके लिए बाकायदा वाणिज्य एवं आबकारी मंत्रालय से प्रत्येक जिले को पत्र भी जारी किया जा चुका है। इस पत्र में कोरोना महामारी के मद्देनजर यह बात भी लिखी है कि शराब प्लेसमेंट एजेंसी के द्वारा डिलीवरी ब्वॉय के माध्यम से भी मदिरा प्रेमियों तक भेजी जाए।

Home / Jagdalpur / मदिरालयों में लगी लगभग 1 किलोमीटर लंबी कतार, मदिरा प्रेमियों को न धूप सता रही न धूल, कतार लगाने से पहले जान ले ये बातें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो