जगदलपुर

NH 30 कोंडागांव में हुए Road Accident की ये है बड़ी वजह, जानकर हैरान रह जाएगें आप

Headlight में LED से चौंधिया रही आंखें, सडक़ों पर यह बड़ा खतरा, Fog Lamp जलाकर दौड़ा रहे गाडिय़ां
 

जगदलपुरJul 02, 2019 / 01:56 pm

Badal Dewangan

कोंडागांव में हुए Road Accident की ये है बड़ी वजह, जानकर हैरान रह जाएगें आप

जगदलपुर. हाइवे पर दौड़ती गाडिय़ों की हेड लाइट में प्रयोग हो रहा है। यानी ऐसी हेड लाइट का उपयोग किया जा रहा है, जिसकी जरूरत ही नहीें है। कोण्डागांव में शनिवार और रविवार की दरम्यिानी रात हुए हादसे में तीन युवाओं की जान गई थी। इस हादसे की जब पत्रिका ने पड़ताल की तो पता चला कि जिस बस से युवाओं की गाड़ी भिड़ी थी, उसमें हेड लाइट की जगह फॉग लैंप का उपयोग किया गया था।

accident : जगदलपुर से दोस्त की शादी में जा रहे थे कोरबा, रास्ते में यात्री बस के साथ हुई टक्कर 3 की दर्दनाक मौत

सामान्य लाइट के साथ आ रही गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रही
आमतौर पर फॉग लैंप का उपयोग विकल्प के तौर पर किया जाना है। यानी अगर सडक़ पर कोहरे की स्थिति बने तभी इस लैंप का उपयोग किया जाए, लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। वाहन चालक सडक़ पर ज्यादा स्पष्ट रोशनी पाने के चक्कर में सामान्य मौसम में ही फॉग लाइट का इस्तेमाल कर रहे हैं और अचानक हेडलाइट की जगह फॉग लाइट के संपर्क में आने से सामने से सामान्य लाइट के साथ आ रही गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो रही है। गाडिय़ों के विदेशी मॉडल में बदलाव जरूरी

 

भारत की सडक़ों के अनुपरूप बदलाव किया जाना चाहिए
जगदलपुर के कृषि वैज्ञानिक और रोड सेफ्टी एक्सपर्ट आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि, कोण्डागांव में जो हादसा हुआ, उसकी अगर समीक्षा की जाए तो मालूम होता है कि बस की हेड लाइड की जगह एलईडी लाइट वाली फॉग लैंप का उपयोग किया जा रहा था, उसे विदेशी फॉरमेट पर तैयार किया गया है। बस जगुआर कंपनी का लोगो था। यह कंपनी भारत में ही गाडिय़ां बनाती है लेकिन इसका मैनिफैक्चिरिंग फॉर्मेट फॉरेन का ही है। देश में इस वक्त बहुत सी विदेशी कंपनियों की गाडिय़ां चल रही हैं। जिनमें वे सुविधाएं दी गई हैं जिनका उपयोग भारत के परिदृष्य में संभव नहीं है। इन कंपनियों के मॉडल में भारत की सडक़ों के अनुपरूप बदलाव किया जाना चाहिए। रायपुर से जगदलपुर चलने वाली गाडिय़ों की विंड स्क्रीन पर अनावश्यक लाइटिंग भी हादसे का कारण बन रही हैं। इस पर आरटीओ को एक्शन लेना चाहिए।

NH 30 ACCIDENT से जुड़ी अन्य खबरें पढऩे के लिए यहां [typography_font:14pt;” >CLICK करें

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

Home / Jagdalpur / NH 30 कोंडागांव में हुए Road Accident की ये है बड़ी वजह, जानकर हैरान रह जाएगें आप

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.