scriptAccident : जगदलपुर से दोस्त की शादी में जा रहे थे कोरबा, रास्ते में यात्री बस के साथ हुई टक्कर 3 की दर्दनाक मौत | Accident In kondagaon 3 man has spot death | Patrika News
कोंडागांव

Accident : जगदलपुर से दोस्त की शादी में जा रहे थे कोरबा, रास्ते में यात्री बस के साथ हुई टक्कर 3 की दर्दनाक मौत

National Highway 30 का सफर बना हादसो भरा सफर आए दिन होते है सडक़ हादसे Road Accidents, Mahendra Travels की Bus ने मारी Scorpio को टक्कर

कोंडागांवJun 30, 2019 / 11:45 am

Badal Dewangan

accident news

Accident : जगदलपुर से दोस्त की शादी में जा रहे थे कोरबा, रास्ते में यात्री बस के साथ हुई टक्कर 3 की दर्दनाक मौत

फरसगांव. शनिवार-रविवार दरम्यानी रात राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर सडक़ हादसे में जगदलपुर के 3 युवाओं की मौत हो गई है। वहीं दो लोगों को रायपुर रेफर किया गया है। और दो घायलों का इलाज फरसगांव सामुदायिक केंद्र में जारी है।

ट्रक की ठोकर से 8 फीट दूर जा गिरी बाईक, चाचा की मौत भतीजा घायल


मिली जानकारी के मुताबिक जगदलपुर से एक स्कॉर्पियों में ६ युवक कोरबा में अपने दोस्त की शादी में शरीक होने जा रहे थे तभी फरसगांव के चिचारी नाला के पास अचानक रायपुर से बीजापुर जा रही महेन्द्रा बस क्रमांक सीजी 19 एफ 0288 की आपस में जोरदार भिंड़त हो गई। इस भिड़ंत में एक युवक पिंकू चौहान की मौके पर ही मौत हो गई बाकी युवकों को बड़ी मशक्कत के बाद निकाल कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र फरसगांव ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दो लोग सतीश राव, मनोज कुमार की मौत हो गई। वहीं दो की गंभीर हालत को देखते हुए युवक टीनू टेकाम, कुलमन को तुरंत रायपुर रेफर किया गया। एक अन्य युवक रितेश पटेल का इलाज फरसगांव में ही जारी है।

बस में सवार यात्री सो रहे थे आराम से, अचानक हो गया ये हादसा


सडक़ दुर्घटना में स्कोर्पियो वाहन चला रहे पिंकू चौहान का शरीर गाड़ी से पूरी तरह से चिपक गया था जिसे निकालने में पुलिस को जेसीबी की मदद लेनी पड़ी। २ से ३ के बाद मृतक पिंकू चौहान का शव गाड़ी से बाहर निकाला गया।

पढि़ए नेशनल हाईवे में हुई अन्य ACCIDENT की जानकारी

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter और Instagram पर ..

Home / Kondagaon / Accident : जगदलपुर से दोस्त की शादी में जा रहे थे कोरबा, रास्ते में यात्री बस के साथ हुई टक्कर 3 की दर्दनाक मौत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो