scriptउधार के पैसे वापस मांगने वापस मांगने गया था चाचा, भतीजे ने किया ये हाल | Nephew kill his Uncle by the axe in Jagdalpur Chhattisgarh | Patrika News
जगदलपुर

उधार के पैसे वापस मांगने वापस मांगने गया था चाचा, भतीजे ने किया ये हाल

बकाया रकम मांगने पर भतीजे ने चाचा को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया

जगदलपुरJul 26, 2018 / 05:49 pm

Deepak Sahu

dead body

उधार के पैसे वापस मांगने वापस मांगने गया था चाचा, भतीजे ने किया ये हाल

जगदलपुर . छत्तीसगढ़ में बकाया रकम मांगने पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर देने का अजीव मामला सामने आया है। यह घटना जगदलपुर की है। जहां अपनी ही बकाया रकम मांगने पर अपनी जान गंवानी पड़ गई।

बकाया रकम मांगने पर भतीजे ने चाचा को कुल्हाड़ी मारकर मौत के घाट उतार दिया। यह दर्दनाक वाक्या ग्राम मारडूम के छिंदभाटा पारा में घटित हुआ है। पुलिस ने आरोपी को भतीजे बबलु कश्यप के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मामला पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

ग्राम मारडूम के छिंदभाटा पारा में रहने वाली फूलमती कश्यप ने बताया कि सोमवार की रात आठ बजे वह अपने पिता बलदेव एवं मां शांतिबाई कश्यप के साथ घर ही थी। घर आहते में ही बड़े पिताजी का लडका बबलू कश्यप भी सह परिवार रहता है। उसी समय बबलू कश्यप हमारे घर तरफ अपने हाथ में टंगिया लेकर आया। मुझे व मेरी मां को बोला चाचा बलदेव कश्यप हमेशा अपना पुराना पैसा मांगता है। मैं कहां से दुंगा आज चाचा को जान से मारूंगा। तुम लोग घर से भाग जाओं कहकर जान से मारने की धमकी दिया।

डर के कारण मैं और मेरी मां शांतिबाई घर से बाहर निकल गए। एक घंटा पश्चात जब घर वापस आयीं। तो देखी बबलू कश्यप अपने हाथ में खून से लथपथ टंगिया रखा हुआ था। जो मुझे बोला तुम्हारे बाप बलदेव कश्यप को जान से मार दिया हॅूं। तब मैं घर अंदर जाकर देखी मेरे पिता बलदेव कश्यप खून से लथपथ जमीन पर पडे थे, उनके दाहिने कनपटी,ठुन्डी, सिर के पीछे भाग में गहरे जख्म के निशान थे। मेरे पिता की मृत्यु हो चुकी थी।

फूलमती ने पुलिस से कहा पिता बलदेव कश्यप की हत्या बबलू कश्यप ने पुराना लेन-देन को लेकर टंगिया से मारपीट कर किया है। घटना को पड़ोसी शांतिबाई, बलराम व गांव के अन्य लोग देखा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो