scriptजमीन विवाद को लेकर पंचायत के सामने दी थी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी, और इसतरह बुजुर्ग को उतारा था मौत के घाट | Police arrested murderer who killed oldman in jungle for Land dispute | Patrika News
जगदलपुर

जमीन विवाद को लेकर पंचायत के सामने दी थी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी, और इसतरह बुजुर्ग को उतारा था मौत के घाट

इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने एसपी दीपक कुमार झा ने एक टीम बनाकर जांच शुरू करने का आदेश दिया था।

जगदलपुरMay 20, 2020 / 11:44 am

Badal Dewangan

जमीन विवाद को लेकर पंचायत के सामने दी थी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी, और इसतरह बुजुर्ग को उतारा था मौत के घाट

जमीन विवाद को लेकर पंचायत के सामने दी थी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी, और इसतरह बुजुर्ग को उतारा था मौत के घाट

जगदलपुर। भानपुरी थाना क्षेत्र के तुरपुरा में रहने वाले ग्रामीण कमलोचन बघेल की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने आरोपी डमरू नाग को गिरफ्तार किया है। ओरोपी ने जमीन विवाद के चलते हत्या करना कबूला है, उसके अपराध पंजीबद्ध किया गया है। हत्या करने में इस्तेमाल मूसल को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।

एसपी दीपक कुमार झा ने एक टीम बनाकर जांच शुरू करने का आदेश दिया
इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाने एसपी दीपक कुमार झा ने एक टीम बनाकर जांच शुरू करने का आदेश दिया था। जिसके बाद एसडीओपी उदयन बेहार व थाना प्रभारी टामेश्वर चौहान ने पूछताछ करना शुरू कर दिया। पूछताछ यह बात सामने आई कि मृतक कमलोचन का वर्षों से गांव में रहने वाले डमरू नाग से विवाद चल रहा था। कई बाद इस बात को लेकर दोनो के बीच विवाद हो गया था। इस बीच 17 मई की शाम कमलोचन अपने घर से बाहन निकला था। रात को जब वह घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश शुरू किया। सुबह 18 मई को उसका शव मिला।

Home / Jagdalpur / जमीन विवाद को लेकर पंचायत के सामने दी थी पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी, और इसतरह बुजुर्ग को उतारा था मौत के घाट

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो