जगदलपुर

खुद को बैंक अधिकारी बताकर बैंक व एटीएम डिटेल निकाल लेते है, फिर ऐसे शुरू होता था खेल ठगी का

फरसगांव के आरोपियों की पता साजी छापा मार कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया।

जगदलपुरOct 23, 2019 / 02:23 pm

Badal Dewangan

खुद को बैंक अधिकारी बताकर बैंक व एटीएम डिटेल निकाल लेते है, फिर ऐसे शुरू होता था खेल ठगी का

बोरगांव/फरसगांव. कोंडागांव पुलिस अधीक्षक व थाना प्रभारी विनोद साहू के नेतृत्व में थाना फरसगांव के आरोपियों की पता साजी के लिए सायबर सेल एवं थाना फरसगांव की संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों की तलाश हेतु झारखंड के जिला देवघर में रवाना किया गया। टीम ने वहां की लोकल पुलिस के साथ मिलकर सायबर अपराध में संदिग्ध अपराधियों के डिटेल के आधार पर लगातार छापा मार की कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया।

Read more: 100 साल बाद धनतेरस पर शुक्र प्रदोष, धन त्रयोदशी का बन रहा महासंयोग, इस प्रकार प्रभावी रहेगा मुहूर्त

एटिम कार्ड बरामद किया
गिरफ्तार किये गए आरोपियों से अपने आप को बैंक अधिकारी बता कर उनसे उनका बैंक डिटेल एवं एटीम कार्ड का डिटेल लेकर बैंक खाते से पैसा निकाल लिया करते थें। इस तरह के अपराध को रोकने हेतु पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है तथा जागरूता अभियान भी चलाई जा रही है। लेकिन आरोपियों द्वारा भोली भाली जनता को गुमराह कर उनको लगातार अपनी ठगी कर शिकार बनाते जा रहे थें। पकडे गये आरोपियों से एटीएम कार्ड उपयोग किये जाने वाले मोबाईल एवं सीम कार्ड बरामद किया गया तथा उपयोग किये जाने वाले एटियम कार्ड बरामद किया गया है।

एक आरोपी फरार
इसी तरह एक अन्य आरोपी के घर में छापा मारने से वह फ रार हो गया उनके घर में तलाशी लेने पर सिम कार्ड एवं एटिएम कार्ड बरामद किया गया तथा वाहन स्कार्पियों, बोलेरो और मोटर सायकल एवं नगदी रकम 70 हजार रूपये जब्त कर लोकल पुलिस को सपुर्द किया।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.