scriptचमचमाती होण्डा सिटी कार देखकर पुलिस को हुई शंका, जब तलाशी ली तो… | Police recovered 96 kg cannabis ganja with 4 accused in Honda city car | Patrika News
जगदलपुर

चमचमाती होण्डा सिटी कार देखकर पुलिस को हुई शंका, जब तलाशी ली तो…

पुलिस की टीम आरोपियों को पकडऩे के लिए रवाना हुई। उन्हें सुकमा की ओर से कार आती दिखी। जिसे घेराबंदी कर रोका गया।

जगदलपुरDec 05, 2019 / 04:10 pm

Badal Dewangan

चमचमाती होण्डा सिटी कार देखकर पुलिस को हुई शंका, जब तलाशी ली तो...

चमचमाती होण्डा सिटी कार देखकर पुलिस को हुई शंका, जब तलाशी ली तो…

जगदलपुर. तोंगपाल पुलिस ने गांजा तरस्करी के चार आरोपियों को ९७ किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उक्त गांजा की कीमत ५ लाख ७९ हजार रुपए है। तस्करी के आरोपी अतुल पटेल, रमेश पटेल,रोहित कुमार पटेल व मिथलेश पटेल ओडि़शा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश लेकर जा रहे थे।

ओडिशा से सुकमा होते हुए जगदलपुर की ओर निकले
तोंगपाल पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक क्रीम कलर होण्डा सिटी कार (डीएल 4 सीएबी 9108) वाहन में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा भरकर ओडिशा से सुकमा होते हुए जगदलपुर की ओर निकले हंै। पुलिस की टीम आरोपियों को पकडऩे के लिए रवाना हुई। उन्हें सुकमा की ओर से कार आती दिखी। जिसे घेराबंदी कर रोका गया। कार में बैठे चार लोगों ने अपना नाम अतुल पटेल, रमेश पटेल, रोहित कुमार पटेल व मिथलेश पटेल बताया। यह सभी मध्यप्रदेश के रींवा के रहने वाले थे। जब पुलिस ने इनके कार की तलाशी शुरू की, तो कार के पीछे वाली डिक्की मेंं ९७ किलोग्राम गांजा बरामद हुआ।

96 किलो गांजा की कीमत, 5 लाख 80 हजार रूपए
तीन प्लास्टिक की बोरियों में 96 हजार 600 किलोग्राम गांजा भर कर ले जा रहे थे। इस गांजा की कीमत 5 लाख 79 हजार 600 रुपए है। इसके साथ ही पुलिस होण्डा सिटी कार को जप्त किया। जिसकी कीमत लगभग ४ लाख रुपए हैं। चारों आरोपियों को गांजा तस्करी के मामले में गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।

Home / Jagdalpur / चमचमाती होण्डा सिटी कार देखकर पुलिस को हुई शंका, जब तलाशी ली तो…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो