scriptनवरात्रि में इस बार चार सर्वार्थ सिद्धि योग, पूरे 9 दिन होंगे विशेष फलदायी | Shardiya Navaratri 9 full-day specials with four Sarvartha Siddhi Yoga | Patrika News
जगदलपुर

नवरात्रि में इस बार चार सर्वार्थ सिद्धि योग, पूरे 9 दिन होंगे विशेष फलदायी

क्वार नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत 17 अक्टूबर से है। इस दिन शनिवार है। विष्कुंभ योग के साथ चित्रा नक्षत्र है।

जगदलपुरOct 15, 2020 / 09:28 am

Bhawna Chaudhary

navratri01.jpg

जगदलपुर . क्वार नवरात्रि (Navratri) की शुरुआत 17 अक्टूबर से है। इस दिन शनिवार है। विष्कुंभ योग के साथ चित्रा नक्षत्र है। प्रथम तिथि सूर्योदय से लेकर रात 8.57 मिनट तक है। इसके बाद द्वितीया तिथि शुरू हो जाएगी। घट स्थापना के लिए सबसे अच्छा समय सुबह 11. 36 से लेकर दोपहर 12. 24 बजे तक है। इस दौरान प्रतिमा स्थापना भी की जा सकती है। चार सर्वार्थ सिद्धी योग के साथ पूरे नौ दिन विशेष फलदायी होंगे।


मिली जानकारी के अनुसार क्वार नवरात्रि इस बार पूरे नौ दिन की होगी। आखिरी दिन ही दशमी तिथि भी पड़ेगा । 25 अक्टूबर रविवार सुबह 7.55 तक नवमी और दशमी तिथि लग जाएगी। नवरात्रि का पारणा सोमवार को ही करना उचित होगा।

पंडितों के अनुसार नवरात्रि नौ दिन की अतिशुभ मानी जाती है। कोई तिथि बढ़ जाए तो यह और भी अच्छा होता है, लेकिन तिथियों का घटना अधिक अच्छा नहीं माना जाता। इसलिए इस बार की नवरात्रि लोगों के लिए शुभकारी साबित होगी। धर्म और अर्थ दोनों का लाभ होगा। यदि कोई अचल संपत्ति की खरीदी करनी हो तो उसके लिए भी शुभ साबित होगा।

Home / Jagdalpur / नवरात्रि में इस बार चार सर्वार्थ सिद्धि योग, पूरे 9 दिन होंगे विशेष फलदायी

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो