scriptप्लास्टिक मुक्त भारत बनाने स्कूली बच्चों नेे शपथ ग्रहण समारोह का बनाया वीडियो जमकर हो रहा वायरल | #swarnimbharat abhiyan in ghatlohanga school plastic free bastar | Patrika News
जगदलपुर

प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने स्कूली बच्चों नेे शपथ ग्रहण समारोह का बनाया वीडियो जमकर हो रहा वायरल

घाटलोहंगा के शासकीय स्कूल में ली गई भारत को प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने की शपथ

जगदलपुरFeb 19, 2020 / 01:01 pm

Badal Dewangan

प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने स्कूली बच्चों नेे शपथ ग्रहण समारोह का बनाया वीडियो जमकर हो रहा वायरल

प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने स्कूली बच्चों नेे शपथ ग्रहण समारोह का बनाया वीडियो जमकर हो रहा वायरल

जगदलपुर/घाटलोहंगा. जहां पूरा देश प्लास्टिक के इस्तेमाल पर रोक लगाने कई अभियान चला रहा है फिर भी भारत के कई राज्य ऐसे हैं जहां अभी भी १०० प्रतिशत प्लास्टिक का इस्तेमाल हो रहा है। और कई राज्य ऐसे हैं जहां प्लास्टिक पर बैन लग चुका है लेकिन कई व्यापारी ऐसे हैं जो चोरी छुपे प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं। ये जानते हुए भी कि, प्लास्टिक पर्यावरण के लिए घातक है और देश के लिए धीमा जहर है।

ग्रामीणों को रैली के माध्यम से जागरूक करना है
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते पत्रिका ने भी प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए एक बड़ा कदम आगे किया है जिसके तहत बस्तर संभाग के 400 स्कूलों में बच्चों द्वारा शपथ ग्रहण करवाया जाना है। जिसके बाद एक रैली उसी गांव में निकाली जानी है ग्रामीणों को रैली के माध्यम से जागरूक करना है कि, प्लास्टिक से पर्यावरण प्रभावित होगा , अगर पर्यावरण प्रभावित होगा तो हमारा जीवन प्रभावित होगा। जिससे प्लास्टिक को पूर्ण रूप से बंद करना अति आवश्यक है।


इस अभियान के तहत सभी छात्रों ने स्वस्वर्णिम भारत की शपथ दोहराई
1. हम अपने देश के संविधान में विश्वास रखते हुए अपने मौलिक अधिकारों और सदैव देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पालन करेंगे।
2. हम देश हित को सदैव निजी हित से ऊपर रखते हुए कार्य करेंगे।
3. हम अपने गांव व शहर को प्लास्टिक मुक्त रखते हुए प्रकृति का सम्मान करेंगे।
4. प्रदूषण से दूर रहकर पर्यावरण को संरक्षित करने क्षेत्र को हरियाली युक्त रखेंगे।
5. हम पत्रिका के इस महाअभियान के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करते हैं।

Home / Jagdalpur / प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने स्कूली बच्चों नेे शपथ ग्रहण समारोह का बनाया वीडियो जमकर हो रहा वायरल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो