scriptमेला देख रात मे लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रेक्टर पलटी, दर्जन भर से ज्यादा घायल | the tractor filled with the villagers returning overnight, injured | Patrika News
जगदलपुर

मेला देख रात मे लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रेक्टर पलटी, दर्जन भर से ज्यादा घायल

मेला देखने गए कोंडूल गांव के ग्रामीणों के साथ वापसी के दौरान हादसा हो गया जिसमें १ दर्जन से भी ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए।

जगदलपुरApr 26, 2019 / 01:31 pm

Badal Dewangan

मे

मेला देख रात लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रेक्टर पलटी, दर्जन भर से ज्यादा घायल

जगदलपुर. मेला देखने गए कोंडूल गांव के ग्रामीणों के साथ वापसी के दौरान हादसा हो गया जिसमें १ दर्जन से भी ज्यादा ग्रामीण घायल हो गए। १०८ व १०२ की मदद से लोगों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उनका इलाज जारी है

मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कोंडल गांव से मेला देखने दर्जन भर से ज्यादा ग्रामीण सुबह ७ बजे टहाकावाड़ा गए हुए थे। मेला देखकर रात में वापस लौट रहे थे जैसे ही झीरमघाटी में पहुंची गाड़ी अचानक से अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें १ दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। जैसे ही घटना की जानकारी पुलिस को मिली वैसे ही पुलिस १०८ व १०२ के साथ मौके पर पहुंची। और घायलों को डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में ले जाया गया है जहां उनका उपचार जारी है।
मामले के बारे में जानकारी देते हुए दरभा थाना प्रभारी लालजी सिन्हा ने बताया कि आज सुबह कोंडलू गांव के ग्रामीण टहकवाड़ा में चल रहे मेला को देखने के लिये अपनी सुविधानुसार सुबह 7 बजे आये हुए थे। वापसी के दौरान ग्रामीणों ने गाव की ओर जाने वाले ट्रैक्टर में सवार होकर रवाना हो गए।

ये हुए घायल
घायलो में मुये 35 वर्ष, भीमे 21 वर्ष, कुमली 25 वर्ष, चिमडु 20 वर्ष, सोमवती 12 वर्ष विजय 22 वर्ष, गोस्ती 20 वर्ष, हड़मा 50 वर्ष, बुधराम 45 वर्ष, सुभाष 4 वर्ष, अर्जुन 5 वर्ष, हिड़मे 25 वर्ष, सुमड़ी 12 वर्ष के अलावा और भी लोग घायल हो गये जिनमें बच्चे भी शामिल है।

Home / Jagdalpur / मेला देख रात मे लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रेक्टर पलटी, दर्जन भर से ज्यादा घायल

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो