scriptसरपंच पद के लिए 10,865 उम्मीदवार मैदान में | 10,865 candidates in the fray for the post of sarpanch | Patrika News
जयपुर

सरपंच पद के लिए 10,865 उम्मीदवार मैदान में

राज्य में तीसरा चरण

जयपुरJan 26, 2020 / 01:54 am

manoj sharma

जयपुर। राज्य में तीसरे चरण के पंच-सरपंच चुनाव 29 जनवरी को होने हैं। तीसरे चरण के चुनाव में सरपंच के पद के लिए 10 हजार 865 और पंच के पद के लिए 28 हजार 223 उम्मीदवार मैदान में हैं। जबकि 17 सरपंच और 6953 पंच निर्विरोध चुने गए। तीसरे चरण में 49 पंचायत समितियों की 1700 ग्राम पंचायतों में सरपंच पदों के लिए 17 हजार 620 उम्मीदवारों ने 17 हजार 713 नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद इनमें से 16 हजार 910 नामांकन वैध पाए गए। नाम वापसी की तिथि तक इनमें से 6 हजार 28 उम्मीदवारों ने अपने नाम वापस ले लिए। प्रदेश के 24 जिलों में 17 सरपंच निर्विरोध चुने गए। अब 10 हजार 865 उम्मीदवार मैदान में हैं। आयोग सचिव श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि इसी तरह पंच पद के लिए प्रदेश के 24 जिलों के 1700 ग्राम पंचायतों के 17 हजार 516 वार्डों में 45 हजार 754 उम्मीदवारों ने 45 हजार 770 नामांकन पत्र दाखिल किए। नामांकन पत्रों की संवीक्षा के बाद 44 हजार 620 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गए। इन उम्मीदवारों में से 9 हजार 444 उम्मीदवारों ने नाम वापसी के दिन अपने नाम वापस ले लिए। तीसरे चरण में प्रदेश भर में 6 हजार 953 पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं। वर्तमान में 28 हजार 223 उम्मीदवार पंच पद के लिए मैदान में रहेंगे। उन्होंने बताया कि पंच के 31 वार्डों के लिए आवेदन नहीं आए।

Home / Jaipur / सरपंच पद के लिए 10,865 उम्मीदवार मैदान में

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो