scriptसुबह 10 बजे : भरतपुर में सबसे ज्यादा 39 फीसदी मतदान polling | 10 AM: Bharatpur has highest 39 percent polling | Patrika News
जयपुर

सुबह 10 बजे : भरतपुर में सबसे ज्यादा 39 फीसदी मतदान polling

बीकानेर-सिरोही में मतदान (votting) की रफ्तार धीमी, सुबह 7 बजे शुरू हुआ मतदान, शाम 5 बजे तक डाल सकेंगे वोट, राज्यभर में मतदान केन्द्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
 
 

जयपुरNov 16, 2019 / 11:29 am

Sunil Sisodia

सुबह 10 बजे : भरतपुर में सबसे ज्यादा 39 फीसदी मतदान polling

evm

जयपुर।

राज्य के 24 जिलों के 49 निकायों में शनिवार सुबह मतदान प्रक्रिया शुरू हुई। कुछ कहासुनी की घनटाओं के अलावा मतदान शांतिपूर्ण चल रहा था। सुबह 10 बजे तक सबसे ज्यादा वोट भरतपुर में 39 फीसदी पड़ चुके थे। वहीं सबसे कम मतदान बीकानेर नगर निगम और सिरोही नगर परिषद में 17 फीसदी हुआ था।
प्रदेश में मतदान शांति पूर्ण कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से 20 हजार कर्मचारियों के साथ ही 20 हजार से ज्यादा सुरक्षा कर्मी तैयान किए गए हैं। जिलों के अलावा शासन सचिवालय में राज्य निर्वाचन आयोग के नियंत्रण कक्ष पर पल-पल की रिपोर्ट ली जा रही थी। सभी निर्वाचन क्षेत्रों में तैनात पर्यवेक्षकों से भी फीडबैक लिया जा रहा है।
मतदान केन्द्रों पर सुबह मतदाताओं की भीड़ कम रही, लेकिन सुबह दस बजे से लंबी लाइने लगना शुरू हो गई थी। लोगों को वोट देने के लिए अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा था। मतदान शाम 5 बजे तक होगा। उस समय तक मतदान केन्द्र के अंदर आने वाले सभी मतदाताओं को वोट डलवाए जाएंगे। राज्य के 988 संवेदनशील व अति संवेदनशील मतदान केन्द्र्रों पर कड़ी सुरक्षा के साथ ही वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है।
उधर, मतदान ज्यादा से ज्यादा कराने को लेकर उम्मीदवार व उनके समर्थकों ने भी पूरी ताकत झौंक रखी थी। पार्टी कार्यालयों में भी चुनाव प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए नियंत्रण कक्ष बनाए गए थे। जहां मतदान को लेकर राज्यभर का फीडबैक लिया जा रहा है।

Home / Jaipur / सुबह 10 बजे : भरतपुर में सबसे ज्यादा 39 फीसदी मतदान polling

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो