scriptकारखाने में काम करने वाले 10 नाबालिग बच्चों को कराया मुक्त | 10 minor children working in the factory were made free | Patrika News
जयपुर

कारखाने में काम करने वाले 10 नाबालिग बच्चों को कराया मुक्त

10 नाबालिग बच्चों को करवाया मुक्त

जयपुरJun 17, 2020 / 11:41 pm

Lalit Tiwari

कारखाने में काम करने वाले 10 नाबालिग बच्चों को कराया मुक्त

कारखाने में काम करने वाले 10 नाबालिग बच्चों को कराया मुक्त

पुलिस थाना खोह नागोरियान और श्रम विभाग जयपुर ने बुधवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए कारखाने में काम करने वाले 10 नाबालिग बच्चों को मुक्त करवाया हैं। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को पकड़ा हैं। डीसीपी (पूर्व) राहुल जैन ने बताया कि जयपुर शहर में दूसरे राज्यों से छोटे बच्चों को लाकर कारखानों में काम कराने वाले लोगों पर अंकुश लगाने के लिए एडिशनल
डीसीपी के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी। पुलिस को सूचना मिली थी कि गुलशन विहार रहीम नगर खोहनागोरियान में छोटे बच्चों से काम करवाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 10 बच्चों को मुक्त करवाया। नाबालिग बच्चे परेशान होकर रात में छत से पाईप के सहारे उतरकर भाग निकले जिसकी सूचना श्रम विभाग को मिलने पर श्रम विभाग और थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर बच्चों को मुक्त कराया गया है। मुक्त कराए गए सभी बच्चे बिहार के रहने वाले है। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मोहीददीन नगर समस्तीपुर महादी नगर हाल
गुलशन विहार रहीम नगर खोह नागोरियान निवासी शहीद अनवर (38) पुत्र दाउद अली को गिरफ्तार कर लिया।

Home / Jaipur / कारखाने में काम करने वाले 10 नाबालिग बच्चों को कराया मुक्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो