scriptसूरज से लेंगे 10 करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली | 100 million units more electricity from sun, SolarEnergy | Patrika News
जयपुर

सूरज से लेंगे 10 करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली

#SolarEnergy

जयपुरJan 04, 2020 / 05:20 pm

Bhavnesh Gupta

सूरज से लेंगे 10 करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली

सूरज से लेंगे 10 करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली

जयपुर। राज्य में सूरज से अब 10 करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली लेंगे। पारंपरिक उर्जा स्त्रोतों से बिजली उत्पादन में जुटे रहे राज्य के नौकरशाहों को आखिर केन्द्र सरकार ने लक्ष्य सौंप दिया है। इसके तहत किसानों की जमीन पर 75 मेगावॉट क्षमता के नए प्लांट लगाने और मौजूदा सौर उर्जा संयंत्र की क्षमता बढ़ाकर 12500 कनेक्शन आवंटित करना होगा। इसके अलावा 25 हजार सोलर पंप लगवाने की जिम्मेदारी भी तय कर दी है। इसके जरिए करीब दस हजार करोड़ यूनिट बिजली प्रतिदिन मिलने की उम्मीद है। इसके लिए बिजली उत्पादन करने वाले किसान व अन्य लोगों को दी जाने वाली विद्युत दर करीब 3.50 रुपए प्रति यूनिट होगी। इसके लिए डिस्कॉम्स राज्य विद्युत विनियामक आयोग में यचिका दायर करने की तैयारी कर ली है।
तीन श्रेणी में काम
1. 33केवी सब स्टेशन के 5 किलोमीटर के दायरे में किसानों की जमीन पर 500 से 2 हजार किलोवॉट तक के प्लांट लगाए जा सकेंगे। यह बिजली ग्रिड में पहुंचेगी, जिसका भुगतान सरकार प्लांट संचालनकर्ता को करेगी।
2. 7.5 हार्सपॉवर के सोलर पंप लगेंगे। अभी तक 3 हार्सपॉवर क्षमता के पंप लगाए जाते रहे हैं। इसमें भी 30-30 प्रतिशत राशि केन्द्र व राज्य सरकार देगी। बाकी चालीस प्रतिशत का भुगतान को देना होगा।
3. अभी जितने भी हार्सपॉवर के प्लांट लगे हुए हैं, अब इन प्लांट संचालनकर्ता को उसकी क्षमता दोगुना करनी होगी। संचालनकर्ता या तो खुद लगाएगा या फिर किसी विकासकर्ता के माध्यम से लगवा सकेगा। इससे उत्पादित होने वाली बिजली का निर्धारण नेट मीटरिंग से होगा। उपयोग में लेने के बाद बचने वाली बिजली ग्रिड में चली जाएगी।

Home / Jaipur / सूरज से लेंगे 10 करोड़ यूनिट ज्यादा बिजली

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो