scriptचौथमाता मेले में जाना होगा आसान, 11 एक्सप्रेस रेलसेवाओं का ठहराव | 11 Express Train will stop on Chauth Ka Barwara | Patrika News
जयपुर

चौथमाता मेले में जाना होगा आसान, 11 एक्सप्रेस रेलसेवाओं का ठहराव

Indian Railway।। चौथ माता के वार्षिक लक्खी मेले के बस कुछ दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में मंदिर से लेकर हर घर में मेले की तैयारी चल रही है। वहीं रेलवे ने भी अपने यात्रियों की सुविधा का ख़ास ध्यान रखा है।

जयपुरJan 10, 2020 / 06:35 pm

anant

चौथ माता के वार्षिक लक्खी मेले के बस कुछ दिन शेष रह गए हैं। ऐसे में मंदिर से लेकर हर घर में मेले की तैयारी चल रही है। वहीं रेलवे ने भी अपने यात्रियों की सुविधा का ध्यान रखते हुए मेले के अवसर पर चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर 12 जनवरी से 14 जनवरी तक 11 जोड़ी एक्सप्रेस रेलसेवाओं का ठहराव देने जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा ने बताया कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए 11 जोड़ी रेलसेवाओं का ठहराव दिया जा रहा है।
गाड़ी संख्या 12955 मुम्बई सेन्ट्रल-जयपुर, गाड़ी संख्या 12956 जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल, गाड़ी संख्या 12979 बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर, गाड़ी संख्या 18245 बिलासपुर-बीकानेर और गाड़ी संख्या 18246 बीकानेर-बिलासपुर को 12 जनवरी को ठहराव दिया जा रहा है। इसी प्रकार, गाड़ी संख्या 12316 उदयपुर-कोलकाता, गाड़ी संख्या 12955 मुम्बई सेन्ट्रल-जयपुर, गाड़ी संख्या 12956 जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल, गाड़ी संख्या 12939 पुणे-जयपुर, गाड़ी संख्या 12980 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस, गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर और गाड़ी संख्या 18214 अजमेर-दुर्ग 13 जनवरी को चौथ का बरवाड़ा स्टेशन पर रुकेगी।
यात्रिकों को होने वाली परेशानी को देखते हुए इसके अलावा गाड़ी संख्या 12940 जयपुर-पुणे, 12955मुम्बई सेन्ट्रल-जयपुर, गाड़ी संख्या 12956 जयपुर-मुम्बई सेन्ट्रल, गाड़ी संख्या 12970 जयपुर-कोयम्बटूर, गाड़ी संख्या 12977 एर्नाकुलम-जयपुर, गाड़ी संख्या 18207 दुर्ग-अजमेर, गाड़ी संख्या 18243 बिलासपुर-भगत की कोठी, गाड़ी संख्या 18246 बीकानेर-बिलासपुर, गाड़ी संख्या 22933बान्द्रा टर्मिनस-जयपुर और गाड़ी संख्या 22934 जयपुर-बान्द्रा टर्मिनस 14 जनवरी को रुकेगी। बतादें कि इन सभी ट्रेनों का ठहराव 2 मिनट के लिए दिया जा रहा है।

Home / Jaipur / चौथमाता मेले में जाना होगा आसान, 11 एक्सप्रेस रेलसेवाओं का ठहराव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो