जयपुर

Aaj Ka Panchang 11 January 2021 डेंटिस्ट, एस्ट्रोलाजर, कंप्यूटर स्पेशलिस्ट, मनोचिकित्सक, कोयला, पेट्रोलियम से जुड़े कार्य सफल होने का दिन

today panchang in hindi aaj ka shubh muhurat आज पौष कृष्ण पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी दोपहर 2 बजकर 33 मिनट तक ही रहेगी उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी। आज मासिक शिवरात्रि व्रत है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि सोमवार को सुबह 8 बजकर 40 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा, उसके बाद ध्रुव योग लग जायेगा। साथ ही सुबह 9 बजकर 10 मिनट से मूल नक्षत्र रहेगा। आज श‍िवाभिषेक करें। जरूरतमंदों को दान करें।

जयपुरJan 11, 2021 / 09:37 am

deepak deewan

11 January 2021 Ka Panchang Today Panchang 11 January 2021

जयपुर. आज पौष कृष्ण पक्ष की उदया तिथि त्रयोदशी दोपहर 2 बजकर 33 मिनट तक ही रहेगी उसके बाद चतुर्दशी तिथि लग जाएगी। आज मासिक शिवरात्रि व्रत है। ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई बताते हैं कि सोमवार को सुबह 8 बजकर 40 मिनट तक वृद्धि योग रहेगा, उसके बाद ध्रुव योग लग जायेगा। साथ ही सुबह 9 बजकर 10 मिनट से मूल नक्षत्र रहेगा। आज श‍िवाभिषेक करें। जरूरतमंदों को दान करें।
आज औषधि निर्माता, दंत चिकित्सक, मंत्री, प्रवचनकर्ता, ज्योतिषी, पुलिस अधिकारी, गुप्तचर, न्यायधीश, सैनिक, शोधकर्ता, जीवाणुओं पर अनुसंधान करने वाले, खगोल शास्त्री, व्यवसायी, नेता, गायक, परामर्शदाता, औषधि या जड़ी.बूटी के व्यापारी, अंगरक्षक या सुरक्षाकर्मी, पहलवान, राजनेता, गणितज्ञ या कंप्यूटर विशेषज्ञ, मनोचिकित्सक, कोयला या पेट्रोलियम से जुड़े कार्य सफल हो सकते हैं।
आज का पंचांग 11 जनवरी
पौष कृष्णा त्रयोदशी सोमवार विक्रम संवत् 2077।
राष्ट्रीय मिति पौष 21 शक संवत् 1942 ।
सौर पौष मास प्रविष्टे 28ए जमादि उल्लावल 26ए हिजरी 1442।
चंद्रमा प्रातः 09 बजकर 09 मिनट तक वृश्चिक उपरांत धनु राशि पर संचार करेगा।
सूर्य उत्तरायण दक्षिण गोल शिशिर ऋतु।
त्रयोदशी तिथि अपराह्न 02 बजकर 33 मिनट तक उपरांत चतुर्दशी तिथि का आरंभ
ज्येष्ठा नक्षत्र प्रातः 09 बजकर 09 मिनट तक उपरांत मूल नक्षत्र का आरंभ।
वृद्धि योग प्रातः 08 बजकर 40 मिनट तक उपरांत धु्रव योग का आरंभ
वणिज करण अपराह्न 02 बजकर 33 मिनट तक उपरांत शकुनि करण का आरंभ।
दिशाशूल- पूर्व।

आज के शुभ मुहूर्त
अमृत काल सुबह 11 बजकर 14 म‍िनट से दोपहर 12 बजकर 45 म‍िनट तक।
अभ‍िजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 08 म‍िनट से 12 बजकर 50 म‍िनट तक।
विजय मुहूर्त दोपहर 02 बजकर 13 मिनट से 02 बजकर 55 म‍िनट तक।
निशीथ काल रात 12 बजकर 02 म‍िनट से 12 जनवरी रात 12 बजकर 56 मि‍नट तक।
आज के अशुभ मुहूर्त
राहुकाल सुबह 07 बजकर 30 म‍िनट से 09 बजे तक।
यमगंड सुबह 10 बजकर 30 म‍िनट से 12 बजे तक।
गुल‍िक काल दोपहर 01 बजकर 30 म‍िनट से 03 बजे तक।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.